Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Onion Price: प्याज हुआ सस्ता, पेट्रोल-डीजल के दाम में भी भारी कटौती, पढ़ें यहां पूरी स्टोरी….

Pakistan Onion Price: प्याज हुआ सस्ता, पेट्रोल-डीजल के दाम में भी भारी कटौती, पढ़ें यहां पूरी स्टोरी….

नई दिल्ली: पाकिस्तान से अकसर हमें कुछ न कुछ सुनने को मिलते रहता है. लेकिन अभी जो सुनने को मिला है, वो ये है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों पहले पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए थे, लेकिन अब वहां के लोगों को इसको लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. […]

Pakistan Onion Price: Onion became cheaper in Pakistan, huge cut in petrol and diesel prices too, read the full story here....
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 16:11:02 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान से अकसर हमें कुछ न कुछ सुनने को मिलते रहता है. लेकिन अभी जो सुनने को मिला है, वो ये है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों पहले पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए थे, लेकिन अब वहां के लोगों को इसको लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अभी पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम कम कर दिए है.

उन्होंने 15.39 रुपये प्रति लीटर घटा दिए है, लेकिन वहीं डीजल  की रेट में जो कटौती की गई वो, 7.88 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. बता दें कि पाकिस्तान में नए पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल के दाम आ चुके है. वहीं पेट्रोल के दाम 27.31 रुपये है और हाई स्पीड डीजल के दाम 274.08 रुपये प्रति लीटर है.

 

भारत की प्याज काफी महंगी है

 

दरअसल, अब खबर ये सामने आ रही है कि पाकिस्तान सस्ते रेट पर प्याज भी उपलब्ध कराने जा रहा है, जिसकी वजह से भारत को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस मुद्दे को देखते हुए कुछ एक्सपर्ट ने सवाल भी उठाने शुरु कर दिए है. उनका कहना है कि क्या पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था फिर से अपनी जगह पर लौट रही है, लेकिन यह होना इतना आसान नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान पर बहुत कर्ज चढ़ा हुआ है और उससे ब्याज चुकाना पड़ता है.

पाकिस्तान विदेशी बाजारों कि अगर बात करें तो वहां सस्ता प्याज बिक रहा है. बता दें कि भारत ने दस पहले ही प्याज पर जो निर्यात लगाया गया था, उसे भारत ने हटा दिया था, लेकिन निर्यात मांग कम हो गई है, दरअसल ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि भारतीय प्याज पाकिस्तान प्याज की तुलना में काफी महंगा है. बता दें कि निर्यात बंदी के दौरान भी विदेशी खरीदारों ने एक अच्छा काम किया था, उन्होंने पाकिस्तानी प्याज को स्टॉक कर लिया था, इसके वजह से भी डिमांड में कमी देखने लगी थी.

 

 विदेशी खरीदारों को क्या इंतजार था?

 

वहीं पाकिस्तान प्याज विदेशी खरीदार अगर खरिदते है तो, उन्हें सस्ता पड़ रहा है. ऐसे में विदेशी खरीदारों जो इंतजार कर रहे हैं वो, ये कि स्टॉक कब खत्म हो जाए. दरअसल प्याज की उचित कीमत की मांग को लेकर किसान और ट्रेडर्स ने केंद्र सरकार से  गुजारिश की थी. वहीं सरकार ने मई के पहले सप्ताह में ही निर्यात पर लगा बैन हटा दिया गया था. उम्मीद थी कि विदेशी खरीदार जमकर ऑर्डर देंगे. लेकिन वैश्विक बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं इसके पीछे की ये वजह बताया गया है कि पाकिस्तान से सस्ता प्याज खरीदा जाएगा. हालांकि घरेलू स्तर की अगर बात करें तो, वहां प्याज की कीमत 15 फीसदी तक गिर चुकी है.

 

निर्यात पर रोक लगाया दिया था

 

निर्यात पर प्रतिबंध तक प्याज की दरें रुकी थीं, लेकिन प्रतिबंध हटाने के बाद सप्लाई और बढ़ गई, वहीं वैश्विक बाजार में एक सप्ताह के अंदर ही प्याज की कीमतों में गिरावट देखी गई, दरअसल, जो गिरावट देखी गई वो, 50 फीसदी से अधिक की थी. बता दें कि निर्यात में कमी होने के वजह से पिछले सप्ताह भारत में प्याज की कीमतों में 15 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है, जो अब किसानों के बीच चिंताजनक बनी हुई है.

केंद्र सरकार ने दिसंबर 2023 प्याज के निर्यात पर रोक लगाया दिया था. महाराष्ट्र के साथ-साथ कई इलाकों में किसानों का लागत नहीं निकला था, वहीं लागत न निकलने पर किसानों ने प्याज को सड़क पर फेंक दिया. हालांकि तब से लेकर किसान निर्यात बंदी हटाने की मांग को लेकर लामबंद थें.

 

 

ये भी पढ़ें: ठाकरे परिवार के लाल ऐश्वर्य ठाकरे जल्द रखेंगे फिल्मी दुनिया में कदम, जाने यहां क्या है मामला!

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Case में जांच तेज, उनके घर पहुंची दिल्ली पुलिस