Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

नई दिल्ली, पाकिस्तान में इस समय सियासी हलचल जारी है, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये जानकारी दी गई है. बताया जा […]

सुप्रीम कोर्ट
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2022 23:02:48 IST

नई दिल्ली, पाकिस्तान में इस समय सियासी हलचल जारी है, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि अगर रात 12 बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होती है तो फिर इमरान खान, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है.

रात 12 बजे खुलेगा पाक सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तान में इस समय सियासी भूचाल आया हुआ है, किसी तरह नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने के लिए सचिवालय के अधिकारियों ने स्पीकर को राज़ी करवा लिया है. इससे पहले स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने से मना कर दिया था, जिसके बाद सचिवालय के अधिकारियों ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो हम सभी पर आर्टिकल 6 लागू होगा. इसी बीच खबर आ रही है कि चीफ जस्टिस ने रात 12:30 बजे पाक सुप्रीम कोर्ट खोलने का आदेश दे दिया है.

क्यों संसद में नहीं पहुंचे इमरान, किस डर से पवेलियन में जमे पाँव

पाकिस्तान में तेजी से सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं, नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने से स्पीकर असद कैसर ने साफ़ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वो अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकते, उन्होंने कहा था कि इसके लिए उन्हीं कोई भी सज़ा दी जा सकती है.

इमरान की तीन शर्तें

इमरान खान की सरकार इस समय सियासी संकट से घिर चुकी है. सभी राजनैतिक दावपेच जो विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए लगाए गए थे वो बेकार होते नज़र आ रहे हैं. वहीं अब अपने इस्तीफे से पहले इमरान खान ने तीन शर्तें रखी हैं. इमरान खान की पहली शर्त है कि कुर्सी छोड़ने के बाद उनकी गिरफ़्तारी न हो, दूसरी शर्त है कि कुर्सी छोड़ने के बाद उनके किसी मंत्री की तुरंत गिरफ्तारी न हो, तीसरी शर्त है, शहबाज़ शरीफ की जगह किसी और को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया जाए.

Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत