Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Sending Drugs to Gujarat: गुजरात में ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान, छह पाकिस्तानी 400 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

Pakistan Sending Drugs to Gujarat: गुजरात में ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान, छह पाकिस्तानी 400 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

Pakistan Sending Drugs to Gujarat: गुजरात. Pakistan Sending Drugs to Gujarat: पकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है, ताज़ा मामला गुजरात से सामने आया है जहाँ एटीएस ने पाकिस्तान की एक नाव पकड़ी है, इस नाव से 77 किलोग्राम की हेरोइन जब्त की गई है, इस मामले में चालक दल के छह […]

Pakistan sending drugs to gujarat
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2021 13:52:17 IST

Pakistan Sending Drugs to Gujarat:

गुजरात. Pakistan Sending Drugs to Gujarat: पकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है, ताज़ा मामला गुजरात से सामने आया है जहाँ एटीएस ने पाकिस्तान की एक नाव पकड़ी है, इस नाव से 77 किलोग्राम की हेरोइन जब्त की गई है, इस मामले में चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

ATS की बड़ी कार्रवाई

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है, कभी पाकिस्तान सीमा पर दहशतगर्दी करता है तो कभी नशीले पदार्थ की तस्करी. ताज़ा मामला गुजरात का है, ATS ने गुजरात तट के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव जब्त की है. इस नाव से 77 किलोग्राम की हेरोइन जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक इस ड्रग्स की कीमत 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मामले में चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के जरिए इनके गुप्त सूत्रों की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए नाव को गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट लाया गया है.

यह भी पढ़ें:

Omicron Update: इन राज्यों में सामने आए ओमिक्रॉन के नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 150 पार

Sara Ali Khan Shares PIC Of Taimur Ali Khan सारा अली खान ने तैमूर अली खान की प्यारी तस्वीर साझा की, उन्हें शुभकामनाएं दीं

 

Tags