Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बम धमाके से दहला पाकिस्तान! कराची एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट में 3 की मौत, इस आंतकी संगठन ने मचाई तबाही

बम धमाके से दहला पाकिस्तान! कराची एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट में 3 की मौत, इस आंतकी संगठन ने मचाई तबाही

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान रविवार देर रात बम धामके से दहल गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कराची के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास हुए विस्फोट में तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है जबकि 17 घायल हैं। पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। दूर तक […]

Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2024 09:00:51 IST

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान रविवार देर रात बम धामके से दहल गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कराची के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास हुए विस्फोट में तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है जबकि 17 घायल हैं। पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

दूर तक सुनाई दी बलास्ट की आवाज़

सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने ब्लास्ट को लेकर बताया कि आईईडी की वजह से विस्फोट हुआ। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह उत्तरी नाजिमाबाद, चुंदरीगर रोड और करीमाबाद समेत अन्य जगहों तक सुनाई दी गई।

विदेशी नागरिक थे निशाने पर

पाकिस्तान के गृह मंत्री मंत्री जिया उल हसन के मुताबिक विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर यह हमला किया गया। यहां पर चीनी नागरिक एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं। इससे पहले अगस्त में बलूचिस्तान में अलग-अलग आतंकी हमले में 73 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले को भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने ली थी।

 

 

7 इस्लामिक देश एकजुट होकर मचाएंगे तबाही, अमेरिका-इजरायल की हालत खराब!