Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • तालिबान को खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने शुरू किया ऑपरेशन

तालिबान को खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने शुरू किया ऑपरेशन

नई दिल्ली : पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालीबान के बढ़ते कदमों से सरकार और पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस ने मियांवाली इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ही टीटीपी के आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया था. पेशावर के मस्जिद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2023 17:31:48 IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालीबान के बढ़ते कदमों से सरकार और पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस ने मियांवाली इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ही टीटीपी के आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया था. पेशावर के मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी भी टीटीपी ने ली थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब पुलिस ने मियांवली जिले के जनपद के पहाड़ी इलाके में बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक समेत कई बड़े अधिकारियों ने बैठक में फैसला लिया कि दहशतगर्दों के खिलाफ कार्रवाई होगी. मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी ने कहा कि पंजाब के क्षेत्रों से आतंकवादियों को खदेड़ दिया जाएगा.

अलर्ट पर पंजाब पुलिस

हथियारों से लैस आतंकियों ने मंगलवार रात को मियांवाली में पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था. हमला होने के कुछ देर बाद ही अधिकारियों ने बैठक की और पंजाब में टीटीपी के खिलाफ अभियान की तैयारी में लग गए. ऑपरेशन में अहम भूमिका निभा रहे डीआईजी एहसान यूनिस ने मीडिया से बताया कि प्रशिक्षित पुलिस के जवान और तीन क्षेत्रों के कमांडो इस अभियान का हिस्सा है.

पहाड़ी इलाका मक्करवाल से शुरू होकर खैबर पख्तूनख्वा तक जाता है जिसकी लंबाई लगभग 300 से 400 किमी तक है. पुलिस ने बताया है कि खैबर पख्तूनख्वा में पहले से ही ऑपरेशन चल रहा है. डीआईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंशियों को जानकारी दे दी गई है, ताकि एजेंशियों को आतंकियों को ठिकानों को निशाना बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा सके.

मस्जिद पर हुआ था हमला

कुछ दिन पहले पेशावर के मस्जिद पर आतंकवादी हमला हुआ था. जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए है और घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मस्जिद में धमाका दोपहर के समय हुआ था जब मस्जिद में नमाज शुरू होने वाला था.

Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस

Budget 2023: पिछले बजट में भारत के रक्षा क्षेत्र को मिले थे 5.25 लाख करोड़ रूपए, इस बार भी हो सकती है बढ़ोतरी