Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में हुई पाकिस्तान की इतनी तगड़ी बेईज्जती, अब डूबकर मर जाएंगे शहबाज शरीफ

अमेरिका में हुई पाकिस्तान की इतनी तगड़ी बेईज्जती, अब डूबकर मर जाएंगे शहबाज शरीफ

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक बार फिर से इंटरनेशनल बेइज्जती देखने को मिली है। तुर्कमेनिस्तान में नियुक्त पाकिस्तान के राजदूत अहसन वागन अपने निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे, जहाँ उनकी एंट्री रोक दी गई।

Ahsan Wagh
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2025 11:49:51 IST

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक बार फिर से इंटरनेशनल बेइज्जती देखने को मिली है। तुर्कमेनिस्तान में नियुक्त पाकिस्तान के राजदूत अहसन वागन अपने निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे, जहाँ उनकी एंट्री रोक दी गई। वैध वीजा होने के बाद भी लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट से पाकिस्तानी राजदूत को वापस भेज दिया गया।

अमेरिका ने घुसने नहीं दिया

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस बाबत कहा कि राजदूत के पास सभी जरूरी वैध दस्तावेज थे लेकिन फिर भी उन्हें अमेरिका में एंट्री की इजाजत नहीं मिली। कहा गया है कि अमेरिकी इमीग्रेशन सिस्टम में विवादास्पद वीजा रेफ्रेंस मिले, इस वजह से उन्हें अमेरिका में एंट्री की इजाजत नहीं मिली। हालांकि इन वीजा रेफ्रेंस या किसी विशेष सुरक्षा चिंता के बारे में अब तक कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

वापस इस्लामाबाद जाएंगे वागन

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की तरफ से इस घटना पर आश्चर्य और असंतोष व्यक्त किया गया है। उनका कहना है कि राजदूत के पास सभी आवश्यक यात्रा दस्तावेज मौजूद थे फिर भी उन्हें वापस भेजना एक अप्रत्याशित और अनुचित कदम है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार को पूरी घटना की जानकारी दी गई है। इस घटना के बाद वागन को वापस इस्लामाबाद वापस बुलाया जा सकता है। वजन नेपाल में भी पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं।

 

कुंवारी साली से बनाये संबंध, साथ में बिस्तर पर सुलाते-सुलाते कर दिया प्रेग्नेंट, राजा भैया पर लगे ऐसे आरोप, कुंडा में मच गया हड़कंप

 

Tags