नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है टीटीपी अफगान तालिबान की मदद से पाकिस्तान पर हमले और तेज करने वाला है। टीटीपी के लड़ाकों का मकसद पाकिस्तान पर कब्जा कर वहां पर शरिया कानून लागू करना है। इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
पाकिस्तान पर कब्जा 15.00%
आतंकी घटनाएं बढ़ेंगी 40.00%
पाक में बगावत होगी 38.00%
कह नहीं सकते 07.00%
हां 53.00%
नहीं41.00%
कह नहीं सकते 06.00%
हां 66.00%
नहीं 30.00%
कह नहीं सकते 04.00%
अत्याचार 42.00%
महंगाई 25.00%
भेदभाव 28.00%
कह नहीं सकते 05.00%
सेना का वर्चस्व 10.00%
आतंक को पनाह 43.00%
भारत के खिलाफ एजेंडा 21.00%
अमेरिकी-चीनी चंगुल में फंसना 16.00%
इनमें से कोई नहीं 10.00%
बता दें कि अफगानिस्तान पर नजर रखने वाली न्यूज वेबसाइट अफगान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट ने इस वक्त पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने से पहले अफगान तालिबान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अलकायदा के बीच एक डील हुई थी। इस डील के तहत अगर तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होता है तो वह टीटीपी को पाकिस्तान पर कब्जा करने में मदद करेगा।