Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद रोएगा, iTV सर्वे में बोले लोग- अब तो…

आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद रोएगा, iTV सर्वे में बोले लोग- अब तो…

अफगान इंटरनेशनल की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पाकिस्तान की सरकार के होश उड़ गए हैं। दावा किया जा रहा है कि....

TTP-Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 23:14:16 IST

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है टीटीपी अफगान तालिबान की मदद से पाकिस्तान पर हमले और तेज करने वाला है। टीटीपी के लड़ाकों का मकसद पाकिस्तान पर कब्जा कर वहां पर शरिया कानून लागू करना है। इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- तालिबान और TTP के बीच सीक्रेट डील से पाकिस्तान को क्या खतरा है?

पाकिस्तान पर कब्जा 15.00%
आतंकी घटनाएं बढ़ेंगी 40.00%
पाक में बगावत होगी 38.00%
कह नहीं सकते 07.00%

2- क्या अफगान तालिबान की मदद से TTP पाकिस्तान पर कब्जा कर सकता है?

हां 53.00%
नहीं41.00%
कह नहीं सकते 06.00%

3- क्या पाकिस्तान की सेना खैबर पख्तूनख्वा में TTP के सामने कमजोर है?

हां 66.00%
नहीं 30.00%
कह नहीं सकते 04.00%

4- PoK,बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान के खिलाफ भारी विद्रोह क्यों है?

अत्याचार 42.00%
महंगाई 25.00%
भेदभाव 28.00%
कह नहीं सकते 05.00%

5- पाकिस्तान की बर्बादी के पीछे, आप वजह क्या मानते हैं?

सेना का वर्चस्व 10.00%
आतंक को पनाह 43.00%
भारत के खिलाफ एजेंडा 21.00%
अमेरिकी-चीनी चंगुल में फंसना 16.00%
इनमें से कोई नहीं 10.00%

बता दें कि अफगानिस्‍तान पर नजर रखने वाली न्‍यूज वेबसाइट अफगान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट ने इस वक्त पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अफगानिस्‍तान की सत्‍ता पर काबिज होने से पहले अफगान तालिबान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अलकायदा के बीच एक डील हुई थी। इस डील के तहत अगर तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होता है तो वह टीटीपी को पाकिस्तान पर कब्जा करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें-

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने मचाई लूट ! टिकट का दाम आसमान पर, VVIP टिकट की रकम जानकर उड़ जायेंगे होश