Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी फौज ने अफगानिस्तान में की एयरस्ट्राइक, तालिबान बोला- हमारे 8 लोग मारे गए

पाकिस्तानी फौज ने अफगानिस्तान में की एयरस्ट्राइक, तालिबान बोला- हमारे 8 लोग मारे गए

नई दिल्ली: पाकिस्तान फौज ने 17 और 18 मार्च की रात अफगानिस्तान के दो इलाकों पर एयरस्ट्राइक की है. अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत ने आरोप लगाया है कि इस एयरस्ट्राइक में उसके 8 लोग मारे गए हैं. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई […]

(Pakistani army conducted airstrike in Afghanistan)
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2024 16:24:13 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान फौज ने 17 और 18 मार्च की रात अफगानिस्तान के दो इलाकों पर एयरस्ट्राइक की है. अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत ने आरोप लगाया है कि इस एयरस्ट्राइक में उसके 8 लोग मारे गए हैं. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है, इसमें एक आतंकी कमांडर समेत 8 आतंकवादी मारे गए हैं.

आम लोगों को निशाना बनाया- तालिबान

उधर, अफगानी हुकूमत के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि रविवार और सोमवार की रात करीब 3 बजे खोस्त और पकतिका प्रांत पर पाकिस्तानी एयरफोर्स ने बमबारी की. पाकिस्तान के फाइटर जेट्स ने आम लोगों को निशाना बनाते हुए रिहायशी इलाकों में यह बमबारी की है. जिसकी वजह से 8 आम लोगों की जान गई है. अफगान प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं.

जरदारी ने कहा था- बदला लिया जाएगा

बता दें कि इससे पहले 16 मार्च को पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान इलाके में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में पाक फौज के दो अफसर मार गए थे. इन अधिकारियों को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के वक्त पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी मौजूद थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि शहीदों के खून का बदला जरूर लिया जाएगा. अगर सीमा पार से हमारे देश के ऊपर हमला किया जाता है तो हम इसका माकूल जवाब देंगे.

हाफिज गुल बहादुर ने ली थी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान में शनिवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर ने ली थी. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि यह आतंकी ग्रुप अफगानिस्तान में पनाह लेता है और फिर सीमा पार करके हमारे देश में हमले करता है. हमला को अंजाम देने के बाद आतंकी फिर अफगानिस्तान के खोस्त इलाके में जाकर छिप जाते हैं. मालूम हो कि पाकिस्तान का वजीरिस्तान प्रांत अफगानिस्तान के पकतिका प्रांत से जुड़ा हुआ है. वहीं, अफगानिस्तान का खोस्त प्रॉविंस नॉर्थ वजीरिस्तान का सीमाई इलाका है.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ जरदारी नहीं लेंगे वेतन, देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लिया फैसला