Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistani PM Apologies : पाक पीएम ने मांगी माफ़ी, परिवर्तन लाने में नाकामी पर बोले इमरान खान

Pakistani PM Apologies : पाक पीएम ने मांगी माफ़ी, परिवर्तन लाने में नाकामी पर बोले इमरान खान

Pakistani PM Apologies नई दिल्ली, Pakistani PM Apologies पाकिस्तान के प्रधामंत्री इमरान खान ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार के परिवर्तन न कर पाने की नाकामी पर माफ़ी मांगी है. उन्होने बताया है कि उनकी सरकार कई कारणों से पाकिस्तान में बदलाव लाने में असफल रही है. इमरान खान की सरकार पर बढ़ […]

Pakistani PM Apologies :
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2022 16:44:14 IST

Pakistani PM Apologies

नई दिल्ली, Pakistani PM Apologies पाकिस्तान के प्रधामंत्री इमरान खान ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार के परिवर्तन न कर पाने की नाकामी पर माफ़ी मांगी है. उन्होने बताया है कि उनकी सरकार कई कारणों से पाकिस्तान में बदलाव लाने में असफल रही है.

इमरान खान की सरकार पर बढ़ रहा दबाव

इमरान खान ने बातचीत के दौरान माना है कि कैसे उनकी सरकार और देश के हित के बीच में कोई सम्बन्ध नहीं है. जिस कारण पाकिस्तान की मौजूदा सरकार और केंद्रीय मंत्रालय अपने कार्यकाल में वो बदलाव नहीं ला पाई जो होने चाहिए थे. बताते चलें कि इमरान की सरकार पर इन दिनों जिन मुद्दों का सबसे ज़्यादा दबाव है वह फ्यूल और बिजली की बढ़ती कीमतें हैं. वर्ष 2018 में इमरान ने आम चुनावों के बाद पाकिस्तान की सरकार संभाली थी. वह क्रिकेट के मशहूर खिलाड़ी भी रहे हैं. उस समय इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को भ्रष्टाचार और नौकरशाही के उलट एक नए विकल्प के रूप में देखा गया था.

ढह चुकी है अर्थव्यवस्था

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की बात करें तो 2018 में देश की आर्थिक हालत बद थी जो अब बद्तर हो चुकी है. इकॉनमी को फिर वापस उठाने के हर संभव प्रयास यूँ तो इमरान खान की सरकार में किये जा रहे हैं. पर सफलता हाथ लगती नज़र नहीं आ रही है. साथ ही पाकिस्तान के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) एक साल पहले जनवरी में 13 बढ़ा, जो दो साल पहले दिसंबर में 12.3 फीसद था. इसके अलावा पाकिस्तान की इकॉनमी इन दिनों बुरी तरह क़र्ज़ में डूबी हुई है. जिसे लेकर अब पाकिस्तानी सरकार का इस तरह अपनी आवाम से माफ़ी मांगना हालातों की गंभीरता को बताता है.

 

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर