नई दिल्ली। जनरल बाजवा के रिटायर होने के बाद उनके स्थान को गृहण करने वाले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मनीर ने भारत के खिलाफ ज़हर उगला है। बीते दिन जनरल असीम मुनीर ने उकसाने वाला बयान दिया है। उन्होने कहा कि वह भारत को उसके नापाक मंसूबों मे कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। भारत के किसी भी दुस्साहस का पाकिस्तान द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। साथ ही सेना प्रमुख ने बेहद गंभीर परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए सैनिकों को भी सराहना की।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि, हाल ही मे गिलगित, बाल्टिस्तान और आजा जममू कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया है। उन्होने कहा कि मैं, स्पष्टर कर दूं कि, पाकिस्तान के सशस्त्र बल ने देश की हर इंच भूमि की रक्षा की है, साथ ही वह दुश्मन से किसी भी तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेने वाले जनरल आसिम मुनीर ने पद संभालते ही अपने बयान देना आरम्भ कर दिया है, उन्होने कहा है कि भारत कभी भी अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं हो पाएगा, दुनिया को न्याय सुनिश्चित करने एवं संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत कश्मीरी लोगों से जो वादा किया गया था उसे पूरा करना चाहिए।