Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान की राजनीति में आने वाला है एक और ट्विस्ट, इमरान दे सकते हैं एक और सरप्राइज

पाकिस्तान की राजनीति में आने वाला है एक और ट्विस्ट, इमरान दे सकते हैं एक और सरप्राइज

नई दिल्ली, इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने भले ही बड़ा झटका दे दिया हो, लेकिन अब इमरान एक बार फिर विपक्ष को सरप्राइज़ देकर हारी हुई बाज़ी अपने पक्ष में करने की सोच रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए आज शाम ही प्रधानमंत्री के […]

पाकिस्तान की राजनीति
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2022 16:31:06 IST

नई दिल्ली, इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने भले ही बड़ा झटका दे दिया हो, लेकिन अब इमरान एक बार फिर विपक्ष को सरप्राइज़ देकर हारी हुई बाज़ी अपने पक्ष में करने की सोच रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए आज शाम ही प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. इतना ही नहीं, इमरान के साथ उनकी पूरी कैबिनेट यानि उनकी पार्टी PTI के सभी सांसद और विधायक इस्तीफा देने वाले हैं.

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही इमरान दे सकते हैं इस्तीफ़ा

इसके साथ ही जो विधायक चुनाव तो पीटीआई की टिकट पर जीत चुके हैं, लेकिन बाद में पीटीआई यानि इमरान की पार्टी छोड़ दी हैं ऐसे विधायकों को भी अयोग्य मानकर पार्टी से निकाले जाने का फैसला लिया गया है. अगर इमरान अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही इस्तीफ़ा दे देते हैं तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जो कल (शनिवार) अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, वो नहीं होगी क्योंकि वोटिंग से पहले ही इमरान सरकार गिर जाएगी. दरअसल, अगर संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होती है तो इमरान वैसे भी सत्ता से बाहर कर दिए जाएंगे क्योंकि संसद के नंबर गेम में इमरान की सरकार अभी विपक्ष से बहुत पीछे हैं.

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

पाकिस्तान की नैशनल असेम्ब्ली को जिस तरह से भंग किया गया और डिप्टी स्पीकर ने अपना फैसला सुनाया, उसपर सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार था. बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ तौर पर डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक बता दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नैशनल असेम्ब्ली को भंग करना और इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करने को पूरी तरह से असंवैधानिक बताया है.