Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पीएम मोदी जा रहे हैं इस मुस्लिम देश, होगी अहम चर्चा, 10 लाख भारतीय करेंगे इंतजार

पीएम मोदी जा रहे हैं इस मुस्लिम देश, होगी अहम चर्चा, 10 लाख भारतीय करेंगे इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जो पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कुवैत की पहली यात्रा होगी।

Pm modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2024 19:55:27 IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जो पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कुवैत की पहली यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से भी संवाद करेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा।

कुवैत गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल (GCC) है

कुवैत इस समय गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल (GCC) का अध्यक्ष है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान और कतर जैसे देश शामिल हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह पहली बार है जब नरेंद्र मोदी कुवैत का दौरा करेंगे, जबकि कुवैत भारत के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में से एक है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रूप से मजबूत और दोस्ताना रिश्ते रहे हैं, और कुवैत में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है, जिसमें करीब 10 लाख भारतीय रहते हैं।

खाड़ी देशों का हॉलीवुड कहा जाता है

भारत की फिल्म इंडस्ट्री को विश्वभर में पहचान मिली है, जबकि कुवैत की फिल्म इंडस्ट्री को खाड़ी देशों का “हॉलीवुड” कहा जाता है। कुवैत में 1948 में पहली फिल्म बनी थी और 1950 में सिनेमा विभाग की स्थापना की गई थी। कुवैत का फिल्म उद्योग भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर चुका है।

कुवैत, जो इराक और सऊदी अरब का पड़ोसी है, फारस की खाड़ी पर स्थित है, और इसे दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक माना जाता है। कुवैत के पास दुनिया का छठा सबसे बड़ा तेल भंडार है, जिसने कुवैती दीनार को दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में से एक बना दिया है। कुवैत एक इस्लामी राष्ट्र है, जहां इस्लाम धर्म के अनुयायी सबसे ज्यादा हैं, और इसकी आधिकारिक भाषा अरबी है।

Read Also : खूबसूरत महिला का हलाला करने के चक्कर में मौलवियों के बीच खून-खच्चर, बिछी 12 लाशें