Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • PM Modi US Visit: पीएम मोदी से मिले एलन मस्क, करीब एक घंटे तक हुई बातचीत

PM Modi US Visit: पीएम मोदी से मिले एलन मस्क, करीब एक घंटे तक हुई बातचीत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने पीएम मोदी को मेमेंटो गिफ्ट किया है। बता दें कि मस्क अपने तीन बच्चों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे।

Musk-Modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2025 23:51:07 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं। इस बीच टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क उनसे मुलाकात करने के लिए ब्लेयर हाउस पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। एलन मस्क अपने बच्चों के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी मस्क के बच्चों से बातचीत करते दिखे. बेशक यह पारिवारिक मुलाकता दिख रही थी लेकिन मकसद बड़ा है. मस्क की कंपनी टेस्ला का काफी कारोबार चीन में , ट्रंप चीन के बढ़ते कदम को रोकना चाहते हैं. ऐसे में भारत की पुरजोर कोशिश है कि एलन मस्क अगर चीन से अपना कारोबार समेटकर कहीं और जाना चाहते हैं तो भारत से सबसे बेहतर विकल्प है.

मस्क सैटेलाइन इंटरनेट सेवा स्टारलिंक की भारत में एंट्री चाहते हैं, इसको लेकर उनका मुकेश अंबानी से व्यवसायिक टकराव है लिहाजा वह चाह रहे हैे कि टेस्ला के साथ स्टारलिंक की भी भारत में एंट्री हो.

मस्क ने मेमेंटो गिफ्ट किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने पीएम मोदी को मेमेंटो गिफ्ट किया है। बता दें कि मस्क अपने तीन बच्चों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे और दोनों एक दूसरे से काफी अपनापन दिखा रहे थे.

2:30 बजे ट्रंप से मिलेंगे

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार रात करीब ढाई बजे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात व्हाइट हाउस में होगी।

यह भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका पहुंचते ही भारत की एक और बेइज्जती , फिर भगाए जायेंगे भारतीय