Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा शेड्यूल

अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 13 फरवरी को अबु धाबी पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बता दें कि पीएम मोदी 14 फरवरी को बीएपीएस हिंदू मंदिर […]

pm modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2024 08:41:16 IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 13 फरवरी को अबु धाबी पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बता दें कि पीएम मोदी 14 फरवरी को बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। उससे पहले 13 फरवरी को उन्होंने जायद स्थित स्पोर्टस सिटी स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित किया। बता दें कि साल 2015 से अब तक पीएम मोदी 7 बार यूएई का दौरा कर चुके हैं।

शेख मोहम्मद को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई तथा राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने बीएपीएस मंदिर के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष ये मानते हैं कि इस मंदिर का निर्माण दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करेगा व वैश्विक समुदाय को भाईचारा, सहयोग तथा शांति का संदेश देगा।

27 एकड़ में बना है हिंदू मंदिर

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अबूधाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात में बना पहला हिंदू मंदिर है। बीएपीएस हिंदू मंदिर लगभग 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से जारी है।