Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • SCO Summit : समरकंद पहुंचे PM मोदी, उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री ने किया भव्य स्वागत

SCO Summit : समरकंद पहुंचे PM मोदी, उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री ने किया भव्य स्वागत

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO summit के लिए उज्बेकिस्तान पहुँच गए हैं, एयरपोर्ट पर उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव, अपने मंत्रियों, समरकंद के गवर्नर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे, इस दौरान अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कल […]

SCO Summit
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2022 22:58:14 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO summit के लिए उज्बेकिस्तान पहुँच गए हैं, एयरपोर्ट पर उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव, अपने मंत्रियों, समरकंद के गवर्नर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे, इस दौरान अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कल सुबह प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं, साथ ही पीएम मोदी कल उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति और शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की भी चर्चा है, हालांकि अब तक इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. गौरतलब है, चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले ही समरकंद पहुंच चुके हैं.

पीएम मोदी ने अपने दौरे पर निकलने से पहले देशवासियों के लिए एक सन्देश जारी किया था, इस सन्देश में उन्होंने कहा था, ‘मैं उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर समरकंद के दौरे पर हूं. एससीओ शिखर सम्मेलन में सामयिक, क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ के विस्तार पर चर्चा के साथ ही इस पर भी बात करने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि किस तरह संगठन में सहयोग को समय के साथ और गहरा किया जाए.’

क्या है SCO

एससीओ का विस्तार रूप शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) है, शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की स्थापना साल 2001 में हुई थी और रूस, चीन, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान और किर्गिज गणराज्य ने शंघाई में इस संगठन की स्थापना की थी, ये संगठन मुख्य रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों और विकास पर ध्यान केंद्रित करता है. भारत 2005 में SCO में पर्यवेक्षक बना और 2017 में पाकिस्तान के साथ सदस्यता प्राप्त की, इस साल पीएम मोदी इसी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. बता दें, इस बार के समिट में रूस यूक्रेन युद्ध और अन्य एजेंडे शामिल हैं.

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई