Massive Power Blackout in Europe: कई यूरोपियन देश भारी बिजली कटौती से परेशान हैं। फ्रांस, स्पेन और पुर्तलाग इस बिजली कटौती से सबसे अधिक प्रभावित है। इन देशों में सोमवार को बड़े स्तर पर बत्ती गुल रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कटौती का व्यापक असर मेट्रो के संचालन पर पड़ा। वहीं फ़ोन लाइन और ट्रैफिक सिग्नल भी ठप हो गया। इससे सड़कों पर भारी जाम लग गया। यूरोपियन देशों में इस प्रकार की बिजली कटौती हाल के वर्षो में पहली बार है।
करीब 5 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले इन देशों में बत्ती गुल होने से लोग परेशान हो गए । स्पेन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर आरटीवीई के अनुसार दोपहर बाद देश के कई क्षेत्रों को बड़ी बिजली कटौती का सामाना करना पड़ा। इस वजह से उसका न्यूजरूम, मैड्रिड में स्पेन की संसद और देश भर में मेट्रो की सेवाएं ठप हो गई। स्पेन में बिजली की आपूर्ति 27,500 मेगावाट से गिरकर 15 हजार मेगावाट के करीब आ गया।
पुर्तगाल में शुक्रवार को अचानक बिजली संकट उत्पन्न हो गया, जिससे राजधानी लिस्बन और देश के उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट देखा गया। पुर्तगाल की आबादी लगभग 1.06 करोड़ है। सरकार ने बताया कि यह समस्या देश के बाहर से उत्पन्न हुई तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा है। कैबिनेट मंत्री लेइटाओ अमारो ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि स्पेन के वितरण नेटवर्क में आई समस्या के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसकी जांच जारी है।
बिजली संकट की वजहें अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय बिजली ग्रिड में दिक्कतों के चलते स्पेन और पुर्तगाल के राष्ट्रीय ग्रिड पर असर हुआ । इसके अलावा एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में अलारिक पर्वत के पास लगी आग से पर्पिन्यन और नर्बोन के बीच एक हाई वोल्टेज लाइन को भारी नुकसान पंहुचा। इससे पूरे यूरोप में बिजली संकट छा गई.