Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Ebrahim Raisi: 23 मई को अपने पैतृक शहर मशहद में दफ्न होंगे राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

Ebrahim Raisi: 23 मई को अपने पैतृक शहर मशहद में दफ्न होंगे राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर ईरान में 5 दिन के शोक की घोषणा की गई है. मंगलवार को तबरिज शहर में अंतिम यात्रा निकालने के बाद राष्ट्रपति का शव राजधानी तेहरान लाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रईसी को 23 मई को मशहद शहर में दफनाया जाएगा. रईसी का जन्म इसी […]

(Ebrahim Raisi)
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2024 18:00:06 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर ईरान में 5 दिन के शोक की घोषणा की गई है. मंगलवार को तबरिज शहर में अंतिम यात्रा निकालने के बाद राष्ट्रपति का शव राजधानी तेहरान लाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रईसी को 23 मई को मशहद शहर में दफनाया जाएगा. रईसी का जन्म इसी मशहद शहर में हुआ था.

तबरिज शहर में निकाली गई अंतिम यात्रा

ईरान में हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत सभी 9 लोगों की मंगलवार को अंतिम यात्रा निकाली गई. तबरिज शहर में निकाली गई इस यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों के हाथ में इब्राहिम रईसी की तस्वीर और ईरान का झंडा था. राष्ट्रपति को विदाई देते वक्त शहर के लोगों के आंखों में आंसू थे.

रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में गई थी जान

बता दें कि इससे पहले रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई. रईसी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ईरान-अजरबैजान सीमा पर गए थे, इस दौरान वापसी में उनके हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया. इसके बाद सोमवार की सुबह अजरबैजान के पहड़ों पर रईसी के हेलिकॉप्टर का मलबा मिला. रईसी की मौत पर दुनियाभर के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें-

हां, हमने ही… ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर अमेरिका का बड़ा कबूलनामा

इब्राहिम रईसी ही नहीं, इन देशों के राष्ट्रपति की भी विमान हादसे में जा चुकी है जान