Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Assembly : अविश्वास प्रस्ताव पर पाक संसद की कार्यवाही स्थगित, अब 3 अप्रैल को होगी चर्चा

Pakistan Assembly : अविश्वास प्रस्ताव पर पाक संसद की कार्यवाही स्थगित, अब 3 अप्रैल को होगी चर्चा

Pakistan Assembly  नई दिल्ली, Pakistan Assembly  पकिस्तान असेंबली की हलचल के बेच अब नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. अब पाक संसद में असहमति प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग 3 अप्रैल को की जाएगी. स्थगित हुई संसद पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विपक्ष का असहमति प्रस्ताव पाकिस्तान की असेंबली में किसी भूचाल […]

Pakistan Assembly :
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2022 21:07:38 IST

Pakistan Assembly 

नई दिल्ली, Pakistan Assembly  पकिस्तान असेंबली की हलचल के बेच अब नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. अब पाक संसद में असहमति प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग 3 अप्रैल को की जाएगी.

स्थगित हुई संसद

पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विपक्ष का असहमति प्रस्ताव पाकिस्तान की असेंबली में किसी भूचाल की तरह आया. जहां अब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की गद्दी कुछ ही दिनों के लिए उनके पास है. सियासी सरगर्मी के बीच विपक्षी दल लगातार इमरान खान के खिलाफ असहमति पत्र पर बहुमत की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब इस मसले को लेकर पाक संसद में चर्चा 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित हो चुकी है.

इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी

संवैधानिक रूप से असहमति पात्र की समय सीमा 3 अप्रैल को ख़तम हो रही है. मद्देनज़र अगले महीने के 3 तारिख को इमरान सरकार के खिलाफ इस अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी. डिप्टी स्पीकर ने अपने इस फैसले को लेकर सदन के माहौल को ज़िम्मेदार ठहराया. डिप्टी स्पीकर मुहम्मद कासिम खान सूरी ने संसद को स्थगित करने का तर्क दिया कि पाकिस्तान असेंबली में चर्चा और प्रश्नकाल को लेकर माहौल ठीक नहीं था. हालांकि संसद स्थगित होने के बाद भी विपक्ष के नेता पाकिस्तान की संसद में मौजूद रहे. सभी सांसदों ने अपनी सीट पर बैठे हुए ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी की.

आखरी ओवर तक लड़ेंगे इमरान

दूसरी ओर पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने इमरान सरकार की हालिया स्थिति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि इमरान खान आखरी ओवर तक अपनी सरकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि ये लड़ाई केवल इमरान खान की ही नहीं बल्कि पाक्सितान की जनता की भी है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया