नई दिल्ली, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पोलैंड के वॉरसा में यूक्रेनी शरणार्थियों से मुलाकात की. बर्फीली हवा और 7 डिग्री तापमान के बीच यूक्रेन के शरणार्थी वॉरसा में राष्ट्रपति बाइडने से मिलने आए और उनकी उनका संबोधन सुना. बाइडेन ने शरणार्थियों के बीच 30 मिनट का भाषण दिया और रूस की जमकर आलोचना की।
पोलैंड के स्टैडियन नारोडोवी में यूक्रेनी शरणार्थियों से मुलाकात के दौरान मीडिया ने राष्ट्रपति बाइडेन से पूछा कि उनको शरणार्थियों को देखकर कैसा क्या लगता है. जिसके जवाब में बाइडेन ने पुतिन को कसाई करार दिया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला अमानवीय है. बाइडेन ने कहा कि भगवान के लिए, ये आदमी (पुतिन) सत्ता में रहने लायक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि रूस आज एक महीने से ज्यादा वक्त से युद्ध में है और ये रूस की विफलता को दिखाता है. बता दे कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने पुतिन को हत्यारा तानाशाह और युद्ध अपराधी भी कहा था।
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि रूस नाटों सीमाओं में घुसने के बारे में ना सोचे. उन्होंने कहा कि नाटो पूरी तरह एकजुट है और किसी भी तरह के हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. बाइडेन ने आगे कहा कि रूस आज लोकतंत्र का गला घोंट रहा है. यूक्रेनी लोग अपनी आजादी के लिए साहस और मजबूती से लड़ रहे है. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा रूस में लगाए गए आरोपों पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जवाब दिया. उन्होंने बाइडेन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति और वहां के लोग ये तय नहीं करेंगे कि रूस की सत्ता में कौन रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रूस की जनता ने चुना है. इसीलिए राष्ट्रपति बाइडेन गलत बयानबाजी ना करे।