Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • President Putin Net Worth : रूस के राष्ट्रपति के पास राजाओं की तरह है संपत्ति, खरबों रुपयों के हैं मालिक

President Putin Net Worth : रूस के राष्ट्रपति के पास राजाओं की तरह है संपत्ति, खरबों रुपयों के हैं मालिक

President Putin Net Worth नई दिल्ली, President Putin Net Worth रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बाद अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र है. उनकी ताकत भी इस युद्ध में देखी जा सकती है. संबंधित खबरें युद्ध विराम करवा कर Trump ने कर दी बड़ी गलती, अब […]

President Putin Net Worth :
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2022 21:53:07 IST

President Putin Net Worth

नई दिल्ली, President Putin Net Worth रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बाद अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र है. उनकी ताकत भी इस युद्ध में देखी जा सकती है.

Photo: Vladimir Putin/Getty

रूस इस समय अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. यूक्रेन पर रूस द्वारा किया गया हर हमला भरी पड़ रहा है. इसी बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी फिर से चर्चा में हैं. कई देशों ने पुतिन के हर कदम पर तीसरे विश्व युद्ध की आहत जताई है. ऐसे में पूरी दुनिया की नज़र पुतिन पर है. जहां उनकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में हो रही है. लेकिन दुनिया के सबसे ताकतवर चेहरे की खुद की कितनी संपत्ति है. इसपर भी कई लोगों की नज़र है.

Inkhabar

राजाओं की तरह जीते हैं पुतिन

ख़बरों की मानें तो पुतिन अपने जीवन में किसी राजा से कम नहीं जीते. वर्ष 2018 में मैगज़ीन फ़ोर्ब्स के अनुसार पुतिन की अनुमानित संपत्ति को माने तो वह दुनिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध हैं. हालाँकि कई लोगों का मानना है कि पुतिन की गुप्त संपत्ति भी है. हाल ही में अमेरिका के निचले सदन (United States House of Representatives) की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने आशंका जताई थी की पुतिन दुनिया के सबसे ज़्यादा अमीर शख्स हैं.

Inkhabar

अरबों का घर, करोड़ों की शिप

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुतिन के पास 74 अरब रुपये का आलीशान महल और 741 करोड़ रुपये की शिप भी है. इसके अलावा भी उनके पास कई अरबों की संपत्ति है. उनकी इस शिप पर स्विमिंग पूल, हैलीपैड और आलीशान कमरों वाले बैडरूम भी है. ख़बरों की मानें तो पुतिन का ये महल रूस के कला सागर तट पर स्थित है. हालाँकि पुतिन ने अपनी इतनी सम्पत्ति होने से साफ़ इंकार किया है.

विदेशी पालतू जानवरों  के भी शौक़ीन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूसी राष्ट्रपति के पास 19 और घर हैं. इसके साथ-साथ उनके पास 58 विमान 700 कारें और 3 करोड़ रुपये तक की दर्जनों महंगी घड़ियों का क्लेशन भी है. साथ ही पुतिन विदेशी पालतू जानवरों को पालने के भी शौक़ीन है. जिसमें एक बोरिस नामक बाघ भी शामिल है. जिसे उन्होंने लाइव टीवी के दौरान जंगलों में छोड़ दिया था.

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा