Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • महारानी एलिजाबेथ मुझे हमेशा मेरी मां जैसा प्यार देती थीं- राष्ट्रपति बाइडेन

महारानी एलिजाबेथ मुझे हमेशा मेरी मां जैसा प्यार देती थीं- राष्ट्रपति बाइडेन

Queen Elizabeth II Funeral: नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए लंदन पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रिटिश शाही परविवार के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त की और क्वीन एलिजाबेथ को याद किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ उन्हें उनकी मां जैसा प्यार […]

Queen Elizabeth-President Biden
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2022 09:15:45 IST

Queen Elizabeth II Funeral:

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए लंदन पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रिटिश शाही परविवार के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त की और क्वीन एलिजाबेथ को याद किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ उन्हें उनकी मां जैसा प्यार देती थीं।

मेरी मां की याद दिलाती थीं

राष्ट्रपति बाइडेन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को याद करते हुए कहा कि वो मुझसे गर्मजोशी से मिलती और पूछती क्या तुम ठीक हो? क्या मुझे तुम्हारे लिए कुछ करना चाहिए? तुम्हे क्या चाहिए? बाइडेन ने आगे कहा कि महारानी मुझे हमेशा कहती थी कि तुम वही करो जो तुम करना चाहते हो, उनकी बातें मुझे हमेशा मेरी मां की याद दिलाती थीं।

किंग से प्रकट की सहानुभूति

बता दें कि, लंदन पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटेन के नए राजा किंग चार्ल्स III को सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने कहा कि महारानी के जाने से शाही को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना आसान नहीं होगा। बाइडेन ने किंग से कहा कि आप बहुत भाग्यशाली थे कि वो 70 सालों तक आपके साथ रही थीं।

पहली मुलाकात को याद किया

बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मुझे याद है कि वो किस तरह हमें चाय के लिए महल के अंदर ले गईं। हम मजाक कर रहे थे, लेकिन वो लगातार मुझे कुछ खाने के लिए कह रही थीं, मैं भी उनके आदर में वहां जो रखा था, सब कुछ खाता रहा। बाइडेन ने कहा वह बहुत सभ्य और सम्मानीय थीं। उनके अंदर काफी सेवा का भाव था।

यह भी पढ़ें-

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं