Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Queen Elizabeth Funeral : महारानी को अंतिम विदाई! वेस्टमिंस्टर लाया गया ताबूत

Queen Elizabeth Funeral : महारानी को अंतिम विदाई! वेस्टमिंस्टर लाया गया ताबूत

नई दिल्ली. Queen Elizabeth Funeral : ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिज़ाबेथ की आज अंतिम यात्रा निकाली जा रही है. महारानी एलिज़ाबेथ का आठ सितंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आज महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ब्रिटेन के राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत देश […]

Queen Elizabeth II death
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2022 17:29:53 IST

नई दिल्ली. Queen Elizabeth Funeral : ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिज़ाबेथ की आज अंतिम यात्रा निकाली जा रही है. महारानी एलिज़ाबेथ का आठ सितंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आज महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ब्रिटेन के राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत देश भर के करीब 500 से ज्यादा नेता महारानी के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं. अंतिम संस्कार के लिए महारानी एलिज़ाबेथ का ताबूत वेस्टमिंस्टर एबे लाया गया. महारानी के अंतिम संस्कार के दौरान बिग बेन की आवाज़ भी बंद हो गई, और प्रार्थनाएं बजने लगीं. फिलहाल महारानी को अंतिम विदाई के लिए 2000 से ज्यादा लोग मौजूद हैं.

अंतिम यात्रा में चार्ल्स रह गए पीछे

महारानी की अंतिम यात्रा में महाराज चार्ल्स उनके ठीक पीछे चल रहे हैं, इस यात्रा में महारानी के ताबूत के साथ महाराज चार्ल्स के अलावा उनके बेटे प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी और उनके भाई – बहन प्रिंसेस एनी और प्रिंस एडवर्ड भी नज़र आए. महारानी की अंतिम यात्रा में पूरा राजपरिवार मौजूद था, इस दौरान सबसे कम उम्र के सदस्यों में प्रिंस जॉर्ज और उनकी बहन प्रिंसेस शेरलोट थीं, दोनों अपने माता-पिता के साथ चल रहे थे.

वहीं ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल ने चीनी सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल को वेस्टमिंस्टर हॉल में दिवंगत महारानी के अंतिम विदाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है, हालांकि वो महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे लेकिन उन्हें संसद में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है.

बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए वेस्टमिंस्टर एबे पहुंची हैं. अंतिम विदाई में राष्ट्रपति मुर्मू भारत की तरफ से संवेदनाएं व्यक्त करेंगी. गौरतलब है, ब्रिटेन के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी महारानी को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं, इस दौरान उन्होंने कहा कि महारानी एलिज़ाबेथ द्वित्तीय उनके लिए माँ की तरह थी, उन्होंने हमेशा ही उन्हें प्यार दिया है. फिलहाल महारानी को अंतिम विदाई के लिए 2000 से ज्यादा लोग मौजूद हैं.

Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट

Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग