Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Elizabeth II के पास नहीं था पासपोर्ट-वीज़ा, बगैर पासपोर्ट-वीज़ा घूमे 100 से ज्यादा देश

Elizabeth II के पास नहीं था पासपोर्ट-वीज़ा, बगैर पासपोर्ट-वीज़ा घूमे 100 से ज्यादा देश

नई दिल्ली. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया, उनका 96 वर्ष की आयु में निधन में हो गया. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं, उस समय वो मात्र 25 साल की थी. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे […]

Queen Elizabeth
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2022 20:37:00 IST

नई दिल्ली. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया, उनका 96 वर्ष की आयु में निधन में हो गया. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं, उस समय वो मात्र 25 साल की थी. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली शासक रहीं. वे 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी रहीं, उनके शासनकाल में ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्री बने, ख़ास बात तो ये है कि एलिजाबेथ सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं बल्कि 15 देशों की महारानी थीं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे समृद्ध देश भी हैं.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 दुनिया की अकेली ऐसी महिला थी, जिन्होंने बिना वीजा और पासपोर्ट के लगभग 100 से ज्यादा देशों की यात्रा की थी.

क्यों नहीं था पासपोर्ट ?

दरअसल ब्रिटिश राजघराने में महारानी को छोड़कर बाकी सभी सदस्यों के पास पासपोर्ट है, जिसका इस्तेमाल वो विदेश की यात्रा के लिए करते हैं. लेकिन महारानी के पास कोई पासपोर्ट नहीं था, एक रिपोर्ट की मानें तो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पासपोर्ट रखने की जरूरत नहीं थी क्योंकि ब्रिटेन के बाकी नागरिकों को वही पासपोर्ट जारी करती थीं, ऐसे में उन्हें खुद पासपोर्ट रखने की जरूरत नहीं थी. हालांकि ये बात अलग है कि उनके पास कुछ गोपनीय दस्तावेज थे और महारानी के दूत दुनियाभर में इन दस्तावेजों को पहुंचाने वाले प्रभारी थे.

ये दस्तावेज अपने आप में पासपोर्ट की तरह ही होते हैं, वहीं ये भी बता दें महारानी के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था, लेकिन इसके बावजूद वह कार चला सकती थीं. यहां तक कि उनके पास अपना पर्सनल एटीएम मशीन भी थी, जिससे शाही परिवार की कैश की जरूरतें पूरी होती थी.

 

Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ