Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान नेशनल असेंबली के नए स्पीकर बनें राजा परवेज अशरफ, डिप्टी स्पीकर कासिम खान ने इस वजह से दिया इस्तीफा

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के नए स्पीकर बनें राजा परवेज अशरफ, डिप्टी स्पीकर कासिम खान ने इस वजह से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। पाकिस्तान नेशनल असेंबली का नया सत्र शुरू हो गया है. इस बैठक में सबसे पहले नए स्पीकर का चुनाव किया गया. बता दें कि राजा परवेज अशरफ निर्विरोध चुने गए हैं. उधर डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी को हटाने और नए स्पीकर के चुनाव पर आज वोटिंग होनी थी. लेकिन सूरी अपने खिलाफ […]

raja parvwej mushraf
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2022 15:30:57 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान नेशनल असेंबली का नया सत्र शुरू हो गया है. इस बैठक में सबसे पहले नए स्पीकर का चुनाव किया गया. बता दें कि राजा परवेज अशरफ निर्विरोध चुने गए हैं. उधर डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी को हटाने और नए स्पीकर के चुनाव पर आज वोटिंग होनी थी. लेकिन सूरी अपने खिलाफ वोटिंग में हार के डर से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं.

अब प्रस्ताव पर वोट करने की जरूरत नहीं है

इस घटना के सामने आने के बाद पाक मीडिया से बात करते हुए पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक ने कहा कि अब डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अदालत ने इस्तीफे की प्रक्रिया निर्दिष्ट की है जिसके अनुसार इसे गवाहों की उपस्थिति में अध्यक्ष के समक्ष पेश किया जाना है.

सूरी ने बदली थी वोटिंग की तारीख

इमरान खान के वफादार सूरी ने बुधवार को नियमों के तहत अपनी शक्तियों को समाप्त कर दिया और आगामी सत्र की तारीख 16 अप्रैल से बदलकर 22 अप्रैल कर दी थी. हालांकि, बाद में सरकार ने एक नई अधिसूचना जारी करते हुए कहा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 16 अप्रैलको ही होगी. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष का पद असद कैसर के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था, जिन्होंने 9 अप्रैल को पद छोड़ने का फैसला किया था.तब से, सूरी सदन की कार्यवाही चला रहे थे.

इमरान के खास माने जाते हैं सूरी

कासिम खान सूरी पूर्व पीएम इमरान के लिए खास माने जाते हैं. सूरी ने इमरान को कई बार अविश्वास प्रस्ताव से बचाया था, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. बता दें कि सूरी ने बलूचिस्तान प्रांत में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक इंसाफ की जड़ें मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. सूरी 1996 से पीटीआई के सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं. सूरी 15 अगस्त 2018 को डिप्टी स्पीकर चुने गए थे. कासिम खान लगातार दो बार पीटीआई बलूचिस्तान के अध्यक्ष बनने वाले एकमात्र नेता हैं.