Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • 1400 बच्चियों का रेप! भंग करो ब्रिटेन की संसद, एलन मस्क की किंग चार्ल्स से बड़ी अपील

1400 बच्चियों का रेप! भंग करो ब्रिटेन की संसद, एलन मस्क की किंग चार्ल्स से बड़ी अपील

ब्रिटेन में इस वक्त ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला काफी सुर्खियों में है। साल 1997 से 2013 तक के बीच 'रॉदरहैम स्कैंडल' ने ब्रिटेन की सियासत को हिलाकर रख दिया है। इस स्कैंडल को ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल नाम दिया गया है।

Elon Musk-Britain King
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2025 21:56:15 IST

नई दिल्ली। ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से ब्रिटिश संसद को भंग करने की अपील की है। मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर आरोप लगाया है कि 15 साल पहले जब वो पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के डायरेक्टर थे, उस वक्त वो रेप पीड़िताओं को सजा दिलाने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे।

ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला

बता दें कि ब्रिटेन में इस वक्त ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला काफी सुर्खियों में है। साल 1997 से 2013 तक के बीच ‘रॉदरहैम स्कैंडल’ ने ब्रिटेन की सियासत को हिलाकर रख दिया है। इस स्कैंडल को ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल नाम दिया गया है। ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी पार्टी- कंजर्वेटिव पार्टी ने हाल ही में इस यौन शोषण कांड की जांच की मांग की थी, लेकिन सत्ताधारी लेबर पार्टी ने इससे इनकार कर दिया था।

1400 लड़कियों का यौन शोषण

गौरतलब है कि साल 2022 में एक रिपोर्ट जारी की गई थी, इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इंग्लैंड के कॉर्नवाल, रॉदरहैम, डर्बीशायर, ब्रिस्टल और रोशडेल शहर में साल 1997 से 2013 के बीच 1400 से ज्यादा नाबालिग बच्चियां यौन शोषण हुआ था। इनमें ज्यादातर आरोपी पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम लोग थे।

संगठित गैंग ने बनाया शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर पीड़ित लड़कियों को एक संगठित गैंग ने बहला-फुसलाकर अपना शिकार बनाया। इसके बाग उनकी तस्करी भी कर दी गई। इस स्कैंडल का सबसे पहला मामला रॉदरहैम शहर में सामने आया था। इसके बाद जांच में उत्तरी इंग्लैंड के कई और शहरों में भी इस तरह के मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें-

इस्लामिक देशों से भगाये गए मुस्लिमों का ब्रिटेन बना सहारा, अब शरिया की करने लगे मांग, सर्वे में आया हैरान करने वाला सच