Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पुतिन बोले ट्रंप असली मर्द, करेंगे बातचीत, रूस-यूक्रेन वॉर होगी खत्म?

पुतिन बोले ट्रंप असली मर्द, करेंगे बातचीत, रूस-यूक्रेन वॉर होगी खत्म?

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर से नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है। अमेरिकी चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इसको लेकर सवाल उठे थे कि पुतिन ने डोनाल्ड […]

Putin ready to talk to Donald Trump, Russia-Ukraine war
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2024 18:51:54 IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर से नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है। अमेरिकी चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इसको लेकर सवाल उठे थे कि पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई क्यों नहीं दी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि अब पुतिन ने सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय मंच सम्मेलन के दौरान अपने भाषण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई दी है.

पुतिन बोले ट्रंप असली मर्द

एक सवाल जवाब सत्र में पुतिन ने कहा, “मैं इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं।” पुतिन ने ट्रंप के साहस की सराहना करते हुए उन्हें “एक असली मर्द” बताया। उन्होंने जुलाई में एक रैली के दौरान ट्रंप के साहसी रवैये की चर्चा की, जहां एक हमले में गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई थी। सीक्रेट सर्विस के सुरक्षित घेरे में होने के बावजूद ट्रंप ने वहां से बाहर निकलकर समर्थकों को हाथ हिलाया। पुतिन ने कहा, “मेरी नजर में, उन्होंने बहुत साहस और आत्मविश्वास के साथ एक असली मर्द की तरह बर्ताव किया। मैं इस मौके पर उन्हें चुनाव जीतने की शुभकामनाएं देता हूं।”

Vladimir Putin

ट्रंप से बातचीत को तैयार पुतिन

आगे पुतिन ने इस बात का भी संकेत दिया कि वे अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बातचीत करने के लिए तैयार हैं। बता दें चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने यूरोप में युद्ध समाप्त करने की योजना की घोषणा की थी, जिस पर पुतिन ने कहा कि ट्रंप की इन बातों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पहले ही कहा था कि ट्रंप की ओर से बढ़ा-चढ़ाकर दावे किए गए है, क्योंकि किसी भी ऐसी समस्या का समाधान एक दिन में संभव नहीं है। पुतिन ने कहा, “मुझे नहीं पता अब आगे क्या होगा।”

ट्रंप होते तो नहीं होता रूस-यूक्रेन वॉर

जब पुतिन से पूछा गया कि अगर ट्रंप उनसे बातचीत का सुझाव देने के लिए संपर्क करेंगे तो उनका क्या रुख होगा, इस पर पुतिन ने जवाब दिया कि वह संपर्क बढ़ाने और संवाद शुरू करने के लिए तैयार हैं। रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से भी अधिक समय से चल रहे युद्ध को लेकर ट्रंप पहले भी दावा कर चुके हैं कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध शुरू ही नहीं होता।

ये भी पढ़ें: ट्रूडो की सरकार में मची खलबली, कुर्सी जाने का डर, इन सबके बीच ITV सर्वे का बड़ा खुलासा