Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे ऋषि सुनक, कितनी संपत्ति है?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे ऋषि सुनक, कितनी संपत्ति है?

नई दिल्ली: पीएम पद के नाम के एलान के बाद सुनक ने पार्टी के नेताओं के सामने अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं, उसकी सेवा करना और अपने देश को कुछ वापस दे पाना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। रिपोर्ट की माने, ऋषि सुनक और उनकी […]

Rishi Sunak
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2022 17:34:34 IST

नई दिल्ली: पीएम पद के नाम के एलान के बाद सुनक ने पार्टी के नेताओं के सामने अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं, उसकी सेवा करना और अपने देश को कुछ वापस दे पाना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।

रिपोर्ट की माने, ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है। इस संपत्ति के साथ ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर 250 लोगों की लीस्ट में 222वें नंबर पर आते हैं। ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कुल 4 मकान हैं। इनमें से एक मकान की कीमत लगभग 7 मिलियन पाउंड आंकी गई है। उनकी यार्कशायर में जो हवेली है वह 12 एकड़ जमीन में फैली है। इनके अलावा उनका एक पेंटहाउस अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी है।

क्या करते थे ऋषि सुनक

ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले क्या करते थे, यह सवाल आपके मन में अक्सर आता होगा। ब्रिटेन के सांसद और चांसलर के स्थान पर सुनक का वेतन 1,51,649 पाउंड है। प्रधानमंत्री बनने के बाद तो इसमें और बढ़ जाएगा। इसके अलावा वे इनवेस्टमेंट बैंकर भी थे और कभी गोल्डमैन सेक्स में विश्लेषक के तौर पर शामिल थे।

सुनक की पत्नी कौन हैं?

सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। इंफोसिस के काफी शेयर अक्षता मूर्ति के पास हैं। रिपोर्ट की माने तो अक्षता मूर्ति की संपत्ति 430 मिलीयन पाउंड है। वहीं ब्रिटिश महारानी Queen Elizabeth II की संपत्ति लगभग 350 मिलीयन पाउंड आंकी गई थी। मतलब कि अक्षता मूर्ति के पास ही ब्रिटेन की महारानी से अधिक संपत्ति है।

कब हुई अक्षता से शादी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए किया। यहीं पहली मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई। 2009 में उन्होंने अक्षता से शादी की। ऋषि और अक्षता की 2 बेटियां हैं।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव