Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बाप-दादा की तरह भागो यहां से! हिंदुओं को मिला 7 दिन में बांग्लादेश छोड़ने का अल्टीमेटम

बाप-दादा की तरह भागो यहां से! हिंदुओं को मिला 7 दिन में बांग्लादेश छोड़ने का अल्टीमेटम

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जबसे तख्ता पलट हुआ है, स्थिति ख़राब है। शेख हसीना के देश छोड़ने और नई सरकार की गठन के बाद से हिन्दुओं पर हर जगह हमले बढ़ गए हैं। कट्टरपंथी हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यंकों को खून की आंसू रुला रहे। उनके मंदिरों पर अटैक कर रहे। इसी बीच बांग्लादेश में रह […]

Bangladeshi Hindu
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2024 13:59:11 IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जबसे तख्ता पलट हुआ है, स्थिति ख़राब है। शेख हसीना के देश छोड़ने और नई सरकार की गठन के बाद से हिन्दुओं पर हर जगह हमले बढ़ गए हैं। कट्टरपंथी हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यंकों को खून की आंसू रुला रहे। उनके मंदिरों पर अटैक कर रहे। इसी बीच बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है।

7 दिन में भागो

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कट्टरपंथी हिन्दुओं को देश छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। 7 दिन में उन्हें बांग्लादेश छोड़े के लिए कहा गया है। कट्टरपंथियों ने खुले मंच से धमकाते हुए कहा कि जिस तरह से इन लोगों के बाप-दादा-भाई मुल्क छोड़कर भागने को मजबूर हुए उसी तरह से ये यहां से भागे। अपने घर की महिलाओं की भलाई के बारे में सोचे।

 

पूजा-पाठ की मनाही

बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति भयावह है। बांग्लादेश में हिंदु अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यक भी अत्याचार सहने को मजबूर हैं। हिन्दुओं के त्यौहार में उनकी मूर्तियों को तोड़ा जा रहा। हाल ही में दुर्गा पूजा को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं, जिसमें अजान के समय पूजा पाठ करने की मनाही है।

 

 

सुन्नी मुस्लिम महिलाओं का रेप, जिंदा दफनाया; हिजबुल्लाह ने ऐसे बरपाया था इस इस्लामिक देश में कहर