Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कीव सहित 3 शहरों में दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कीव सहित 3 शहरों में दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें

नई दिल्ली. रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइल दाग दिए हैं. इस बार रूस ने राजधानी कीव समेत तीन शहरों को घेरे में लिया है. ऐसे में, रूस ने यूक्रेन के जिन तीन शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं, उनमें कीव, दक्षिणी क्रीवीय रिह और पूर्वोत्तर खारकीव शामिल हैं, रूस ने इन शहरों […]

Russia-Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 17:48:33 IST

नई दिल्ली. रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइल दाग दिए हैं. इस बार रूस ने राजधानी कीव समेत तीन शहरों को घेरे में लिया है. ऐसे में, रूस ने यूक्रेन के जिन तीन शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं, उनमें कीव, दक्षिणी क्रीवीय रिह और पूर्वोत्तर खारकीव शामिल हैं, रूस ने इन शहरों पर मिसाइलें दागी हैं. स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि रूस ने इन शहरों पर हमला किया है.

स्थानीय अधिकारी ने दावा किया कि रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देशभर में रूसी मिसाइल हमलों को लेकर आगाह करने के लिए अलार्म भी बजाए गए थे. बता दें रूस ने मध्य अक्टूबर से लेकर अब तक यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों पर कई बड़े मिसाइल हमले किए हैं.

शहर की बत्ती गुल

खारकीव के मेयर इहोर तेरेकोव ने सोशल मीडिया ऐप ‘टेलीग्राम’ के ज़रिए बताया कि इस हमले के बाद शहर की बिजली गुल हो गई है. इतना ही नहीं खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह साइनीहुबोव ने कहा कि शहर के अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर रूस ने ताबड़तोड़ तीन हमले किए हैं. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी काइरिलो तिमोशेन्को ने क्रीवीय रिह में एक आवासीय इमारत पर हुए रूसी हमले की जानकारी दी है.

उन्होंने टेलीग्राम के ज़रिए बताया कि मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका है. सभी आपात कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है. कीव के मयेर विताली क्लित्सचेस्को ने उत्तर-पूर्वी देसनियांस्की और पश्चिमी होलोसिविस्की जिले में धमाका होने की बात बताई है. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से बम रोधी शिविरों में शरण लेने की अपील भी की.

 

तवांग तो सिर्फ बहाना है, चीन का मकसद इन पांच क्षेत्रों पर कब्जा जमाना है… जानिए क्या है ड्रैगन की 5 फिंगर पॉलिसी?

संसदीय कमेटी ने Delhi Airport पर भीड़ को लेकर कंपनी को लगाई कड़ी फटकार, अगले महीने तक हालात सुधरने के आसार