Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia-Ukraine Crisis : ‘खून से सना चेहरा’ जिसने खींचा दुनिया को अपनी ओर, जानिए कौन है बम ब्लास्ट में बचने वाली यूक्रेन की महिला

Russia-Ukraine Crisis : ‘खून से सना चेहरा’ जिसने खींचा दुनिया को अपनी ओर, जानिए कौन है बम ब्लास्ट में बचने वाली यूक्रेन की महिला

Russia-Ukraine Crisis नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis  यूक्रेन में जिस तरह की स्थितियां बन रहीं हैं उसकी तस्वीरों ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. इसी बीच यूक्रेन की एक महिला का खून से सना चेहरा दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जानिए कौन है ये महिला. यूक्रेन की त्राहि-त्राहि का सबूत है […]

Russia-Ukraine Crisis :
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2022 16:34:48 IST

Russia-Ukraine Crisis

नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis  यूक्रेन में जिस तरह की स्थितियां बन रहीं हैं उसकी तस्वीरों ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. इसी बीच यूक्रेन की एक महिला का खून से सना चेहरा दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जानिए कौन है ये महिला.

यूक्रेन की त्राहि-त्राहि का सबूत है तस्वीर

रूस यूक्रेन की लड़ाई के बीच लाखों और करोड़ो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई लोग इस समय विस्थापित हो चुके हैं. पूरा देश त्राहि-त्राहि में है. इस बीच इंटरनेट पर जो तस्वीरें सामने आ रही हैं. वो पूरी दुनिया को यूक्रेन की स्थिति की ओर अपना ध्यान खींच रहीं हैं. लेकिन एक तस्वीर जो इंटरनेट पर हर यूक्रेनी नागरिक के ऊपर किस कदर खतरा है इस बात का सबूत दे रही है. वह एक महिला के चेहरे की तस्वीर है, जो खून में पूरी तरह सना हुआ है.

शिक्षिका है महिला

ख़बरों की मानें तो तस्वीरों में नज़र आने वाली ये महिला ओलेना कुरिलो (Olena Kurilo) है. ओलेना की उम्र 53 वर्ष है. पेशे से यह महिला एक स्कूल शिक्षिका है. यह महिला खार्किव के चुगुवे इलाके में रहती हैं. आम सा दिखने वाला ये चेहरा रूस के हमले के बाद एकदम से बदल गया.

Inkhabar

फूलों जैसा चेहरा अब खून से सना

रूसी एयरस्ट्राइक की जद में पिछले दिनों यूक्रेन का खार्किव भी आया. जिस दौरान ओलोना का जीवन पूरी तरह से बदल गया. हवा में हुई इस बमबारी से खुद ओलोना बुरी तरह से घायल हो गयीं. उनका घर बर्बाद हो गया. लेकिन गनीमत रही की उनकी जान बच गयी. हमले के बाद उनकी एक तस्वीर जिसमें उनका चेहरा खून में सना हुआ है इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया. युद्ध शुरू होने की भी कुछ तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. जिसमें वह बाग़ बगीचे में फूलों के साथ पोज़ करती नज़र आ रहीं हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी