Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: भारत और रूस की दोस्ती पर अमेरिका ने कही ये बात

Russia Ukraine War: भारत और रूस की दोस्ती पर अमेरिका ने कही ये बात

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, अमेरिका ने यूक्रेन पर हुए रूसी हमले (Russia Ukraine War) के बीच भारत और रूस की दोस्ती को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को यूक्रेन में रूसी युद्ध समाप्त करने को लेकर रूस द्वारा किए गए हमले के निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग हुई जिसमें […]

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2022 19:16:20 IST

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, अमेरिका ने यूक्रेन पर हुए रूसी हमले (Russia Ukraine War) के बीच भारत और रूस की दोस्ती को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को यूक्रेन में रूसी युद्ध समाप्त करने को लेकर रूस द्वारा किए गए हमले के निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग हुई जिसमें भारत अनुपस्थित रहा. कहा जा रहा है कि भारत पर अमेरिका का दबाव था कि वो रूस के खिलाफ वोटिंग करे लेकिन भारत ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया. अब भारत और रूस के संबंधों पर अमेरिका ने कहा है कि रूस-भारत के संबंध अमेरिका-रूस के संबंधों से अलग हैं और ये ठीक भी है.

भारत और रूस का एक मजबूत रिश्ता है – अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत और रूस की दोस्ती पर कहा कि, ‘रूस के साथ हमारे रिश्ते निश्चित रूप से वैसे नहीं हैं जैसे भारत और रूस के रिश्ते हैं. भारत और रूस रक्षा साझेदार है और उनका एक मजबूत रिश्ता है लेकिन हमारे और रूस के बीच ऐसा रिश्ता नहीं है. हमने हर उस देश, जिसके रूस से संबंध है, उनसे कहा है कि वो अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत अपने रिश्ते का लाभ उठाएं, और अपनी नीति के अनुसार ही कोई कदम उठाएं.’

नेड प्राइस ने भारत-अमेरिका के संबंधों पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका भारत के साथ महत्वपूर्ण हितों और मूल्यों को साझा करता है और भारत और रूस के आपसी संबंधों पर अमेरिका को कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम भारत के साथ महत्वपूर्ण हितों और मुल्यों को साझा करते हैं और हम जानते हैं कि भारत का रूस के साथ संबंध, रूस के साथ हमारे संबंधों से काफी अलग है. बेशक ये दोनों रिश्ते अलग यहीं, और ये ठीक है.’

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी