Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: भारत ने जारी की नई एडवाइज़री, कहा- जल्द से जल्द खाली करें खारकीव

Russia Ukraine War: भारत ने जारी की नई एडवाइज़री, कहा- जल्द से जल्द खाली करें खारकीव

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) के सातवें दिन विदेश मंत्रालय ने एक और एडवाइज़री जारी कर दी है. इस एडवाइजरी के मुताबिक, खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को उनकी सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द खारकीव खाली करने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, […]

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2022 18:21:31 IST

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) के सातवें दिन विदेश मंत्रालय ने एक और एडवाइज़री जारी कर दी है. इस एडवाइजरी के मुताबिक, खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को उनकी सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द खारकीव खाली करने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, एडवाइजरी जारी होने के तुरंत बाद ही खारकीव में एक क्रूज मिसाइल सिटी काउंसिल की इमारत से टकरा गई. इसके अलावा खर्सन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं. 

सुरक्षा के लिए खारकीव छोड़ना जरूरी- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम को जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि खारकीव में बहुत हालात खराब हैं, लिहाजा जितने भी भारतीय छात्र और अन्य लोग वहां फंसे हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे तत्काल खारकीव शहर छोड़ दें.

एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने लोगों को खारकीव छोड़ Pesochin, Babaye और Bezlyudovka की ओर जल्द से जल्द आगे बढ़ने की सलाह दी है.

रूसी हमले में क्षतिग्रस्त हुआ स्कूल

विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीयों को यूक्रेन के समय के मुताबिक आज शाम 6 बजे तक खारकीव खाली कर Pesochin, Babaye और Bezlyudovka तक पहुँचने की सलाह दी गई है. बता दें कि यूक्रेन के समय से भारत का समय साढ़े तीन घंटा आगे है, यानी एडवाइज़री के मुताबिक खारकीव में रह रहे भारतीयों के पास फिलहाल शहर छोड़ने के लिए साढ़े तीन घंटे का समय है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..