Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: मारियुपोल में मस्जिद पर रूसी सेना ने बोला हमला, की गोलीबारी

Russia Ukraine War: मारियुपोल में मस्जिद पर रूसी सेना ने बोला हमला, की गोलीबारी

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 17 वें दिन भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है, दोनों तरफ खून की नदिया बह रही हैं लेकिन कोई भी सेना हार मानने को तैयार नहीं है. कीव को तबाह करने के लिए रूस फाइनल तैयारी में लगा हुआ है. कई देशों द्वारा […]

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2022 21:05:46 IST

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 17 वें दिन भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है, दोनों तरफ खून की नदिया बह रही हैं लेकिन कोई भी सेना हार मानने को तैयार नहीं है. कीव को तबाह करने के लिए रूस फाइनल तैयारी में लगा हुआ है. कई देशों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी रूसी सैनिक यूक्रेन पर बम बरसाने से बाज नहीं आ रहे, इसी बीच खबर आ रही है कि रूस ने मरियुपोल में मस्जिद पर हमला बोला है, रूसी सेना ने मस्जिद पर गोलीबारी की है.

मस्जिद पर हुई रूसी गोलाबारी

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक मस्जिद पर गोलाबारी की है, जहां तुर्की के नागरिकों सहित 80 से ज्यादा बच्चों और वयस्कों ने शरण ली थी. साथ ही मंत्रालय ने मारियुपोल में सुल्तान सुलेमान की बनाई मस्जिद पर भी रूसी आक्रमण का दावा किया है, अब तक इस गोलीबारी में हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

रूस ने किया मानवीय गलियारों पर हमला

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े इस जंग को 17 दिन हो गए हैं, इस दौरान रूस पर कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, वहीं, यूक्रेन पर भी चौतरफा हमले हो रहे हैं, लेकिन दोनों देश पीछे हटने को तैयार नहीं है. बता दें यूक्रेन के उन क्षेत्रों में रूसी हमले जारी हैं जहां यूक्रेन अपने लोगों को निकालने और मानवीय गलियारों के माध्यम से मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.

वहीं, बेलारूस की यूक्रेन पर हो रहे हमले में शामिल होने की खबर पर बेलारूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख विक्टर गुलेविच ने कहा कि बेलारूस की यूक्रेन पर रूसी आक्रमण में शामिल होने की कोई योजना नहीं है, लेकिन वह पहले से ही तैनात सुरक्षाबलों को बदलने के लिए बारी-बारी से अपनी सीमा पर पांच बटालियन समूह भेज रहा है.

 

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार