Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: रूस पर ज़ेलेन्स्की का बड़ा एक्शन, जब्त की रूसी नागरिकों की संपत्ति

Russia Ukraine War: रूस पर ज़ेलेन्स्की का बड़ा एक्शन, जब्त की रूसी नागरिकों की संपत्ति

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) के बीच रूस पर यूक्रेन की सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है. यूक्रेन की संसद में एक कानून को मंजूरी दी गई है जिसके तहत यूक्रेन में रूस या फिर रूस के नागरिकों की संपत्ति को जब्त किया जा सकेगा. खबरों की […]

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2022 20:29:00 IST

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) के बीच रूस पर यूक्रेन की सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है. यूक्रेन की संसद में एक कानून को मंजूरी दी गई है जिसके तहत यूक्रेन में रूस या फिर रूस के नागरिकों की संपत्ति को जब्त किया जा सकेगा. खबरों की मानें तो, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया है. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपियन संसद को संबोधित किया, जिस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दागी, इसे न ही माफ़ किया जाएगा और न ही भूला जाएगा.

कई देशों ने लगाए रूस के खिलाफ प्रतिबंध

इससे पहले यूक्रेन पर हुए रूसी हमले को लेकर रूस के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे कई देशों की ओर से प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. साथ ही गुरुवार को ही कई कंपनियों ने रूस में अपने काम को या तो पूरी तरह ठप कर दिया है या फिर सप्लाई रोक दी है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर ब्रांड IKEA रूस में अपने सभी स्टोर बंद कर रहा है. साथ ही रूस और बेलारूस में अपने सभी स्पलाई रोक दी गई है.

वहीं, खबरें ये भी है कि डियाजियो ने रूस को शराब की आपूर्ति को रोक दिया है. डियाजियो की ओर से ये फैसला उस वक्त में लिया गया है जब कई देशों ने रूस पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कई अन्य कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई को रोक दिया है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..