Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: यूक्रेन का सैन्य विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोग थे सवार

Russia Ukraine War: यूक्रेन का सैन्य विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोग थे सवार

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ चुका है, यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार तड़के ही धमाके की आवाज़ सुनने में आई थी. दूसरी तरफ यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है कि उसने 50 रूसी जवानों और 6 विमानों को ढेर किया है. यूक्रेन का सैन्य […]

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2022 18:30:29 IST

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ चुका है, यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार तड़के ही धमाके की आवाज़ सुनने में आई थी. दूसरी तरफ यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है कि उसने 50 रूसी जवानों और 6 विमानों को ढेर किया है.

यूक्रेन का सैन्य विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोग थे सवार

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास यूक्रेन के एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है, वहीं, बताया जा रहा है कि इस विमान में 14 लोग सवार थे.

यूक्रेन ने किया रूसी हेलीकॉप्टर ध्वस्त किए जाने का दावा

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है, यूक्रेन का कहना है कि यूक्रेन गोस्टोमेल में दो हेलीकॉप्टर मार गिराए गए हैं.

उत्तरी कीव में घुसी रूसी सेना

रूस और यूक्रेन के युद्ध की सनसनी के बीच उत्तरी कीव में रूसी सेना के घुसने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक रूस ने इस दौरान यूक्रेन में 30 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं. वहीं, यूक्रेन के शहर ओडेसा में भी रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है. बताया जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया है, जिसमें 18 लोगों के मारे जाने का दावा किया है.

कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भी भारी हमले की खबर सांबे आ रही है.

राजधानी कीव में मची भगदड़

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद राजधानी कीव में भगदड़ मच गई है, जिसकी वजह से कीव की सड़कों पर भारी जाम लग गया है. इसी बीच यूक्रेन के सेंट्रल बैंक के गर्वनर ने बयान जारी किया कि वह कैश लिमिट सेट कर रहे हैं, जिसके बाद लोग अपने अकाउंट से एक दिन में 100,000 Ukrainian hryvnia ही निकाल पाएंगे.

यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के बीच भारत ने वहां फंसे लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि स्थिति अभी खराब है और आगे भी खराब रह सकती है, ऐसे में जहां हैं, वहीं रहें. लोगों से अपने घरों, हॉस्टल आदि में ही रुके रहने की अपील की गई है. साथ ही कहा गया है कि जो लोग यूक्रेन की राजधानी कीव या वेस्टर्न कीव की तरफ गए हैं वो वापस जल्द से जल्द अपने घरों की तरफ लौट जाएं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला