Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फ़्रांस के राष्ट्रपति बोले- ‘दुनिया को लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना होगा’

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फ़्रांस के राष्ट्रपति बोले- ‘दुनिया को लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना होगा’

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बड़ा बयान जारी कर दिया है. उन्होंने एनुअल एग्रीकल्चर फेयर के दौरान कहा कि दुनिया को ‘लंबे युद्ध’ के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि यूक्रेन संकट के भविष्य में गंभीर परिणाम […]

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2022 15:44:01 IST

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बड़ा बयान जारी कर दिया है. उन्होंने एनुअल एग्रीकल्चर फेयर के दौरान कहा कि दुनिया को ‘लंबे युद्ध’ के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि यूक्रेन संकट के भविष्य में गंभीर परिणाम होने वाले हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एमैनुएल मैक्रों से बात करने के बाद बताया कि फ्रांस से जरूरी उपकरण और हथियार यूक्रेन भेजे जा रहे हैं.

यूक्रेन संकट पर क्या बोले फ्रांस के राष्ट्रपति?

रूस कर यूक्रेन के युद्ध को देखते हुए फ़्रांस ने यूक्रेन को ज़रूरी उपकरण और हथियार भेजें हैं. साथ ही, रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि, “मैं आज सुबह आपको एक बात बता सकता हूं कि यह युद्ध चलने वाला है, यह संकट रहेगा, और इसके साथ आने वाले सभी संकटों के स्थायी परिणाम होने वाले हैं.” गौरतलब है फ्रांस के राष्ट्रपति ने रूस से कई दौर की बातचीत की थी और इस संकट को टालने की कोशिश भी की थी, लेकिन व्लादीमीर पुतिन पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने हमले का फैसला कर लिया.

फ्रांस और यूक्रेन की हुई बात

खबर है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की है. जेलेंस्की ने ट्वीट कर बताया कि फ्रांस ने यूक्रेन की मदद के लिए हथियार और ज़रूरी उपकरण भेजे हैं. वहीं, दूसरी ओर वोलोदिमिर जेलेंस्की ने नए सिरे से आश्वासन दिया है कि देश की सेना रूसी आक्रमण का मुकाबला करेगी. कीव शहर में सड़क पर रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने शहर नहीं छोड़ा है, साथ ही उन्होंने यूक्रेन की सेना के हथियार डालने वाली खबरों का भी खंडन किया है. जेलेंस्की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी