Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Vladimir Putin: अगले महीने चीन के दौरे पर जाएंगे व्लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपति ने की पुष्टि

Vladimir Putin: अगले महीने चीन के दौरे पर जाएंगे व्लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपति ने की पुष्टि

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्टूबर महीने में चीन के दौरे पर जाएंगे. इसकी पुष्टि खुद पुतिन ने की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने बीते बुधवार (20 सितंबर) को इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण […]

Vladimir Putin
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2023 08:47:07 IST

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्टूबर महीने में चीन के दौरे पर जाएंगे. इसकी पुष्टि खुद पुतिन ने की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने बीते बुधवार (20 सितंबर) को इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वो अक्टूबर में चीन की यात्रा के पर जाएंगे.

पुतिन ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने एक बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक के दौरान पुतिन ने एक टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू दिया. उन्होंने वांग यी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के अध्यक्ष के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मुझे बेहद खुशी हुई. साथ ही उन्होने कहा कि बीजिंग पहुंचने के बाद वो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. बता दें कि यूक्रेन से बच्चों को अवैध रूप से निकालने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद रूसी राष्ट्रपति की यह पहली विदेश यात्रा होगी.

रूस दौरे पर हैं चीन के विदेश मंत्री

गौरतलब है कि चीन के विदेश मंत्री और शीर्ष राजनयिक वांग यी इस वक्त रूस के दौरे पर पहुंचे हैं. वांग यी चार दिन के लिए रूस के दौर पर गए हैं. जहां वो कई बैठकों जैसे सुरक्षा परामर्श, वार्षिक रणनीतिक में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने वांग यी से मुलाकात के दौरान चीन दौरे की पुष्टि की. बता दें कि चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने बीते मार्च में अपने रूस की यात्रा के दौरान पुतिन को चीन आने के लिए आमंत्रित किया था. अब उनके निमंत्रण पर पुतिन तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लेने अक्टूबर महीने में चीन का दौरा करेंगे.

Immigration Policy:आम सिख अपने को पीड़ित बताकर कैसे जाते हैं कनाडा, जानें क्या है इमीग्रेशन पॉलिसी