Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: रूस का बड़ा दावा, पुतिन को जान से मारने के लिए यूक्रेन ने भेजे ड्रोन

Russia Ukraine War: रूस का बड़ा दावा, पुतिन को जान से मारने के लिए यूक्रेन ने भेजे ड्रोन

नई दिल्ली: पिछले एक साल से अधिक समय से चल रहे यूक्रेन और रूस के युद्ध में अब तक सैंकड़ों जानें जा चुकी हैं और दोनों ही देशों में भारी तबाही हो चुकी है. बावजूद इसके ये युद्ध किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पाया है. पूरी दुनिया इस युद्ध के बाद से गहरा आर्थिक प्रभाव […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 18:15:42 IST

नई दिल्ली: पिछले एक साल से अधिक समय से चल रहे यूक्रेन और रूस के युद्ध में अब तक सैंकड़ों जानें जा चुकी हैं और दोनों ही देशों में भारी तबाही हो चुकी है. बावजूद इसके ये युद्ध किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पाया है. पूरी दुनिया इस युद्ध के बाद से गहरा आर्थिक प्रभाव देख रही है साथ ही कई देश दो गुटों में भी बट चुके हैं जिसमें से एक भारत भी है. इसी कड़ी में अब रूस ने दावा किया है कि राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने का प्रयास किया गया है.

स्थानीय चैनल ने दिखाया वीडियो

दरअसल रूस के अनुसार यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का प्रयास किया है. इस बात की जानकारी खुद रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी है. जहां मंगलवार रात क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया गया था. इस हमले का मकसद राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना बताया जा रहा है. स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के बाद मॉस्को के निवासियों ने भी क्रेमलिन की दीवारों के पीछे विस्फोट की आवाज़ें सुनी हैं. क्रेमलिन के ऊपर आसमान में भी धुंआ दिखाई दिया था. स्थानीय निवासियों के रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज को एक स्थानीय टेलीग्राम चैनल ने दिखाया है. हालांकि अब तक इन दावों पर यूक्रेन ने कोई पुष्टि नहीं की है.

यूक्रेन को दी धमकी

गौरतलब है कि क्रेमलिन ने इस मामले में यूक्रेन को धमकी दी है कि रूस इस मामले में जवाबी कार्रवाई करने के अधिकार को सुरक्षित रखता है. क्रेमलिन की इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला बताया गया है जिसका मकसद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था. रूसी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन ने दो ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए क्रेमलिन को निशाना बनाया था जिन दोनों को अब मार गिराया गया है. इस हमले में फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन