Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कमला के चुनाव हारने पर दुखी राहुल ने लिख दी ऐसी बात, बीजेपी वाले मजे लेने लगे

कमला के चुनाव हारने पर दुखी राहुल ने लिख दी ऐसी बात, बीजेपी वाले मजे लेने लगे

नई दिल्ली: अमेरिका की जनता ने अपने नए राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया है. 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल के अंतराल के बाद फिर से प्रेसिडेंट इलेक्शन जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है. […]

Kamala Harris-Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2024 18:31:25 IST

नई दिल्ली: अमेरिका की जनता ने अपने नए राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया है. 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल के अंतराल के बाद फिर से प्रेसिडेंट इलेक्शन जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है.

दुनियाभर से मिल रही बधाई

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 47वें राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर दुनियाभर के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं.. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी है. इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ट्रंप को बधाई दी है.

राहुल ने कमला से ये कहा

ट्रंप को बधाई देने के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस का जिक्र किया है. उन्होंने कमला को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि राहुल द्वारा कमला का जिक्र किए जाने पर बीजेपी के समर्थक उनकी खूब हंसी उड़ा रहे हैं. कई बीजेपी समर्थकों ने ट्वीट किया है कि राहुल को आज रात नींद नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें