Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी भिखारियों पर भड़का सऊदी! शहबाज सरकार को लताड़ा, कहा- वापस बुलाओ

पाकिस्तानी भिखारियों पर भड़का सऊदी! शहबाज सरकार को लताड़ा, कहा- वापस बुलाओ

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान की कंगाली किसी से छिपी हुई नहीं है. आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक की मेहरबानी पर चल रहे पाकिस्तान की जनता भी भिखारियों से कम नहीं है. पाकिस्तानी भिखारियों को लेकर शहबाज शरीफ सरकार को सऊदी अरब से सख्त चेतावनी मिली है. सऊदी ने आरोप लगाया है कि उमहार का वीजा […]

Pakistani beggar in Saudi Arabia
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2024 18:01:26 IST

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान की कंगाली किसी से छिपी हुई नहीं है. आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक की मेहरबानी पर चल रहे पाकिस्तान की जनता भी भिखारियों से कम नहीं है. पाकिस्तानी भिखारियों को लेकर शहबाज शरीफ सरकार को सऊदी अरब से सख्त चेतावनी मिली है. सऊदी ने आरोप लगाया है कि उमहार का वीजा लेकर उनके देश पहुंचने वाले पाकिस्तानी सड़कों पर भीख मांगना शुरू कर देते हैं.

रोक लगाने के लिए कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को सख्त हिदायत दी है. सऊदी ने पाकिस्तान से इन भिखारियों को जल्द से जल्द रोकने के लिए कहा है. सऊदी हज मंत्रालय ने कहा कि अगर पाकिस्तान की सरकार ऐसा नहीं करेगी तो फिर इसका असर पाकिस्तानी उमराह पर भी पड़ेगा.

उमराह एक्ट लाया जाएगा

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सऊदी अरब से चेतावनी मिलने के बाद अब पाकिस्तानी सरकार उमराह एक्ट लाने जा रही है. इस एक्ट के जरिए ट्रैवल एजेंसियों को रेग्युलेट किया जाएगा. इसके साथ ही ट्रैवल एजेंसियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी, जिससे भिखारियों को सऊदी भेजने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें-

मुस्लिम इमामों से जबरन डांस करवा रहा चीन, पाकिस्तानियों का फूटा गुस्सा, जताई नाराजगी!