Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हज : यात्रा पर सऊदी अरब का नया बयान, बढ़ाई यात्रियों की संख्या

हज : यात्रा पर सऊदी अरब का नया बयान, बढ़ाई यात्रियों की संख्या

हज  नई दिल्ली, हज को लेकर अब बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. जहां सऊदी अरब ने अब हज पर जाने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण ये संख्या काफी कम थी लेकिन अब इसमें इज़ाफ़ा कर दिया गया है. हज मंत्रालय का ऐलान […]

haj.png
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2022 17:43:02 IST

हज 

नई दिल्ली, हज को लेकर अब बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. जहां सऊदी अरब ने अब हज पर जाने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण ये संख्या काफी कम थी लेकिन अब इसमें इज़ाफ़ा कर दिया गया है.

हज मंत्रालय का ऐलान

जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने हज करने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इस साल घरेलू और विदेशी हज यात्रियों को मिलकर करीब 10 लाख लोगों को हज पर आने की अनुमति दे दी गयी है. बता दें, इस्लाम में हज को काफी अहम माना गया है. सामान्य तौर पर इसे दुनिया भर की सबसे बड़ी धार्मिक सभाओं में से एक माना जाता है.

कोरोना ने घटाई हाजियों की संख्या

कोरोना काल में हाजियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली थी. जहां वर्ष 2019 करीब 25 लाख लोग सऊदी अरब में हज की यात्रा करने पहुंचे थे वहीं अगले ही साल कोरोना वायरस के प्रभाव से ये संख्या केवल 1000 में सिमट कर रह गयी. अगले साल कोरोना और बाकी पाबंदियों को देखते हुए करीब 60 हज़ार लोगों को लॉटरी के ज़रिये हज की यात्रा के लिए चुना गया था. ये वो लोग थे जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे.

इस साल ये हैं नियम

कोरोना अभी गया नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब 65 वर्ष से अधिक उन्हींन लोगों को हज पर आने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें पूरी तरह वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है. सऊदी अरब के बाहर से आने वाले लोगों को 72 घंटों के भीतर किये गए कोरोना के टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट को जमा करवाना होगा. बता दें इस साल जुलाई में हज यात्रा करवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल