Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • scotland: स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका

scotland: स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका

नई दिल्ली: कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर ब्रिटेन में उत्पात मचाया है. ब्रिटेन में कट्टरपंथी ब्रिटिश खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को 29 सितंबर को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया. भारतीय उच्चायुक्त को खालिस्तानी समर्थकों ने कार से नीचे नहीं उतरने दिया। इस […]

Khalistan Supporters
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2023 09:45:14 IST

नई दिल्ली: कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर ब्रिटेन में उत्पात मचाया है. ब्रिटेन में कट्टरपंथी ब्रिटिश खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को 29 सितंबर को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया. भारतीय उच्चायुक्त को खालिस्तानी समर्थकों ने कार से नीचे नहीं उतरने दिया।

इस संबंध में खालिस्तान समर्थक एक सिख कार्यकर्ता ने बताया कि उनमें से कुछ को पता चला था कि दोरईस्वामी ने अल्बर्ट ड्राइव पर ग्लासगो गुरुद्वारा की गुरुद्वारा समिति के साथ 29 सितंबर को एक बैठक की योजना बनाई थी. ब्रिटेन खालिस्तानी समर्थक ने कहा कि कुछ लोग आए और उनसे कहा कि उनका यहां पर स्वागत नहीं है जिसके बाद वह चले गए. हल्की नोकझोंक हुई. मुझे नहीं लगता कि इससे गुरुद्वारा कमेटी बहुत खुश है, लेकिन ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं है।

इससे पहले भी कर चुके हैं इस तरह की हरकत

ब्रिटेन और कनाडा के कई शहरों में सिखों की संख्या अधिक है और इस समुदाय का गुरुद्वारे केंद्रबिंदु है. आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर सर्रे में गुरुद्वारे का अध्यक्ष था. निज्जर की हत्या होने के बाद खालिस्तानी समर्थक भड़के हुए हैं. स्कॉटलैंड में 29 सितंबर को भारतीय उच्चायुक्त के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है वो खालिस्तानी समर्थकों के लिए कोई नई बात नहीं है. ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों ने इस तरह की हरकत पहले भी कर चुके है. इसी साल मार्च महीने में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर भी हमला किया गया. जहां खालिस्तान का झंडा लेकर पहुंची भीड़ ने उच्चायोग की बिल्डिंग से भारत का झंडा नीचे उतार दिया था और खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन