Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पहलगाम अटैक के बाद रात भर सोये नहीं शहबाज, भारत के अटैक के डर से आसमान देखती रही पाक सेना

पहलगाम अटैक के बाद रात भर सोये नहीं शहबाज, भारत के अटैक के डर से आसमान देखती रही पाक सेना

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया है। इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई है। हमले के बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड में है।

shahbaz sharif
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2025 14:43:43 IST

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया है। इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई है। हमले के बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड में है। पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की जा रही है। वहीं भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखकर वहाँ भी सैन्य हलचल तेज हो गई है। डर के मारे पाकिस्तान सीमा पर एयरफोर्स के विमानों को उड़ा रहा है।

हल्के में नहीं लेगा भारत

कई सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तानी वायुसेना के PAF198 , लॉकहीड C-130E, PAF101 जैसे कई विमान भारतीय सीमा के पास उड़ान भर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने शहबाज सरकार को सतर्क करने के लिए कहा है। पाकिस्तानी पत्रकार कमर चीमा का कहना है कि भारत इस हमले का बड़ा जवाब दे सकता है। वो इस हमले को हल्के में नहीं लेंगे।

बड़ा ऑपरेशन शुरू

इधर राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस पहलगाम के जंगलों में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया जा रहा कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान के रावलपिंडी में रची गई थी। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग TRF ने ली है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक 4 आतंकियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। गोली मारने से पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा गया और फिर कलमा पढ़ने को कहा गया।

 

27 हिंदुओं की मौत के बाद रक्षा मंत्रालय का बड़ा आदेश- नेवी, आर्मी और एयर फोर्स हो जाए अलर्ट, बॉर्डर पर हलचल तेज

कलमा पढ़ लो बख्श दूंगा जान…कानपुर के शुभम ने खा ली माथे पर गोली नहीं छोड़ा धर्म, सेकंड में उजड़ा 2 माह की दुल्हन का सुहाग