Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पहले ही दौरे पर शहबाज को सऊदी अरब से मुंह की खानी पड़ी, कश्मीर के मुद्दे पर दी सलाह

पहले ही दौरे पर शहबाज को सऊदी अरब से मुंह की खानी पड़ी, कश्मीर के मुद्दे पर दी सलाह

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों अपने पहले विदेश दौरे पर हैं। वह बड़ी उम्मीद लेकर सऊदी अरब के विदेश दौरे पर पहुंचे हैं। लेकिन कश्मीर के विषय को लेकर सऊदी अरब ने शहबाज शरीफ को करारा झटका दिया है। साझा प्रेसब्रीफिंग के दौरान सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2024 10:03:05 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों अपने पहले विदेश दौरे पर हैं। वह बड़ी उम्मीद लेकर सऊदी अरब के विदेश दौरे पर पहुंचे हैं। लेकिन कश्मीर के विषय को लेकर सऊदी अरब ने शहबाज शरीफ को करारा झटका दिया है। साझा प्रेसब्रीफिंग के दौरान सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है। साथ ही उसने शहबाज को यह भी सलाह दी है कि कश्मीर के विषय पर दोनों देशों को बात करनी चाहिए।

भारत का समर्थन करता सऊदी का बयान

भारत का हमेशा से यही रुख रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का कोई स्थान ही नहीं है। ऐसे में सऊदी अरब का बयान भारत के रूख का समर्थन करता है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत और सऊदी अरब के बीच संबंध काफी मजबूत हुए है। इसलिए ही शायद सऊदी ने इस बार कश्मीर के मुद्दे पर यह बयान दिया है। लेकिन सऊदी अरब ने अगस्त 2019 में भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर चिंता व्यक्त की थी।

विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर हुई बातचीत

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच 7 अप्रैल को मक्का के अल-सफा पैलेस में एक साझा बयान भी दिया गया। जिसमें यह बताया गया है कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और इसके लिए नए तरीके ढूंढ़ने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा दोनों के बीच कश्मीर के साथ अन्य क्षेत्रीय विषयों पर भी बातचीत की गई। इसके अलावा सऊदी के प्रिंस ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़े-

Supreme Court: न जाने कितने यूट्यूबर जेल में होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा?