Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • स्लोवाकिया के पीएम की हालत नाजुक, गोली मारने वाले हमलवार से पूछताछ कर रही पुलिस

स्लोवाकिया के पीएम की हालत नाजुक, गोली मारने वाले हमलवार से पूछताछ कर रही पुलिस

नई दिल्ली: यूरोपीय देश स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर बुधवार (15 मई) को जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली फिको के पेट में लगी. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री की हालत नाजुक है. वहीं, हमला करने वाले आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ […]

(Slovakia PM attacked)
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2024 22:09:37 IST

नई दिल्ली: यूरोपीय देश स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर बुधवार (15 मई) को जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली फिको के पेट में लगी. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री की हालत नाजुक है. वहीं, हमला करने वाले आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है. पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है.

हमलावरों ने चलाई चार गोलियां

स्लोवाकियाई संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने प्रधानमंत्री पर हुए इस हमले की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम रॉबर्ट फिको पर हमलावरों ने चार गोलियां चलाईं थीं. इनमें एक गोली फिको के पेट में लगी है. पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ा है. घटना वाले पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

4 बार से पीएम हैं रॉबर्ट फिको

बता दें कि रॉबर्ट फिको चार बार से स्लोवाकिया के पीएम हैं. वे पिछले साल अक्टूबर में लगातार चौथी बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे. फिको ने 22.94 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उन्होंने स्लोवाकिया के हितों को प्राथमिकता देने और यूक्रेन में सैन्य सहायता कम करने के वादों पर चौथी बार जीत हासिल की थी और पीएम का पद संभाला था. गौरतलब है कि रॉबर्ट को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नजदीकी माना जाता है.