Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • श्रीलंका संकट: सर्वदलीय सरकार पर बनी सहमति, 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे

श्रीलंका संकट: सर्वदलीय सरकार पर बनी सहमति, 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे

श्रीलंका संकट: नई दिल्ली। श्रीलंका में आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता से अभी गृह युद्ध के हालात है। महंगाई से बेहाल जनता सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सड़क पर उतर गई है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना आवास से भाग चुके है और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे अपने पद से इस्तीफा दे चुके है। इसी बीच […]

Sri Lanka crisis
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2022 13:05:00 IST

श्रीलंका संकट:

नई दिल्ली। श्रीलंका में आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता से अभी गृह युद्ध के हालात है। महंगाई से बेहाल जनता सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सड़क पर उतर गई है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना आवास से भाग चुके है और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे अपने पद से इस्तीफा दे चुके है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि अब श्रीलंका में सर्वदलीय सरकार का गठन हो सकता है। इस सकंट के समाधान के लिए पक्ष और विपक्ष की पार्टियां लगातार बैठक कर रही है।

13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने के बाद अब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के ऊपर भी पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है। इसी बीच राष्ट्रपति राजपक्षे अब इस्तीफा देने को तैयार हो गए है। श्रीलंका न्यूजवायर ने के अनुसार मौजूदा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई यानी बुधवार को अपना पद छोड़ेंगे।

गोटाबाया के घर मिला 17 मिलियन कैश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति गोयबाया राजपक्षे के आवास से 17 मिलियन कैश बरामद हुआ है। ये पैसा प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति के निजी कक्ष से मिला है। बताया जा रहा है कि फिलहाल कैश को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। राष्ट्रपति के आवास में एक गुप्त सुरंग मिलने की भी बात की जा रही है।

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा

बता दें कि इस वक्त श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की लगभग हर सरकारी इमारत पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। जिसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आवास भी शामिल है। सरकार से नाराज प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास में जमकर तोड़फोड़ की और प्रधानमंत्री के आवास में भी आग लगा दी। फिलहाल राष्ट्रपति गोटबाया फरार है और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे अपने पद से इस्तीफा दे चुके है।

प्रधानमंत्री महिंद्रा भी परिवार सहित भागे थे

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरी परिवार के साथ भाग गए थे। प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को आग के हवाले भी कर दिया था।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया