Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका के लिए बड़ी राहत, IMF ने 2.9 अरब डॉलर के लोन को दी मंजूरी

Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका के लिए बड़ी राहत, IMF ने 2.9 अरब डॉलर के लोन को दी मंजूरी

नई दिल्ली। पड़ोसी देश श्रीलंका ने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बीते दिनों इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड से मदद की गुहार लगाई थी। इस बीच सोमवार को IMF से श्रीलंका के लिए अरबों रुपये के पैकेज को मंजूरी मिल गई। श्रीलंका के सेंट्रल बैंक के गर्वनर नंदलाल वीरासिंघे ने बताया है कि आईएमएफ से उन्हें […]

(IMF-श्रीलंका)
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2023 08:10:30 IST

नई दिल्ली। पड़ोसी देश श्रीलंका ने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बीते दिनों इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड से मदद की गुहार लगाई थी। इस बीच सोमवार को IMF से श्रीलंका के लिए अरबों रुपये के पैकेज को मंजूरी मिल गई। श्रीलंका के सेंट्रल बैंक के गर्वनर नंदलाल वीरासिंघे ने बताया है कि आईएमएफ से उन्हें 2.9 बिलियन डॉलर का पैकेज मिलेगा।

देश में डॉलर संकट खत्म हो गया

वीरासिंघे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब हमारे देश में डॉलर का संकट खत्म हो गया है। IMF ने सोमवार को श्रीलंका के लिए 2.9 बिलियन डॉलर बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है। बता दें कि, आईएमएफ से ये पैकेज मिलने के बाद अब श्रीलंका के पास आवश्यक क्षेत्रों के आयात के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार होगा।

पाकिस्तान ने भी लगाई थी गुहार

बता दें कि, श्रीलंका के साथ ही पाकिस्तान ने भी आईएमएफ से पैकेज की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक IMF ने बेलआउट पैकेज मंजूर नहीं किया है। माना जा रहा है कि आईएमएफ प्रतिनिधियों से महीनों से बातचीत कर रहे पाकिस्तानी हुकूमत को अभी और हाथ-पैर जोड़ने पड़ेंगे।

शर्तों पर खरा नहीं उतरा पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार IMF की शर्तों पर खरा नहीं उतर रही है। इसी वजह डील अटकी हुई है। उधर, पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशहाक डार ने मुल्क को भरोसा जताया है कि IMF के साथ डील अतिशीघ्र साइन हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि जून में खत्म होने वाले वित्त वर्ष में फाइनेंशियल गैप को खत्म करने के लिए देश को 5 अरब डॉलर की विदेशी फंडिग की जरूरत है।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’