Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में सिखों से जबरन कबूल करवाया जा रहा इस्लाम, सुषमा स्वराज ने दिया मदद का भरोसा

पाकिस्तान में सिखों से जबरन कबूल करवाया जा रहा इस्लाम, सुषमा स्वराज ने दिया मदद का भरोसा

पाकिस्तान के हंगु जिले में सिख कम्युनिटी ने आरोप लगाया है कि सरकारी अधिकारी उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर कर रहे हैं. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की मांग की है. सुषमा स्वराज ने मामले में मदद का भरोसा भी दिया है.

पाकिस्तानी सिख इस्लाम
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 16:34:57 IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में सिख समाज का जबरन धर्म परिवर्तन करा कर उन्हें इस्लाम कबूल करवाए जाने के मामले में पंजाब को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीटकर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘सुषमा जी इस मुद्दे को पाकिस्तान में उठाया जाना चाहिए. हम सिख समाज को इस मुसीबत में नहीं देख सकते. उनकी रक्षा और सहायता करना हमारा फर्ज है. इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय को उठाना चाहिए.’ इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने आश्वासन देते हुए कहा है कि हम इस विषय में पाकिस्तान की सरकार के साथ उच्च स्तर पर बातचीत करेंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान के हंगु जिले में एक सिख समाज के कुछ लोगों ने सरकारी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. हंगु खैबर-पख्तूनख्वा नाम की इस कम्यूनिटी ने इसकों लेकर डिप्टी कमीश्नर से शिकायत दर्ज की. उन्होंने बताया कि तहसील का असिस्टेंट कमिश्नर यकूब खान उन पर इस्लाम कबूलने को लेकर दबाव बना रहे हैं.

मामले की शिकायत करने वाले फरीद चंद सिंह ने कहा कि यदि ये बात किसी ने ऐसे ही कही होती तो कोई बात नहीं होती लेकिन जब आप सरकार की ओर से ऐसा कुछ सुनते हैं तो गंभीर लगता है.

दूसरी ओर हंगु के डिप्टी कमीश्नर ने इस शिकायत पर कहा है कि सिख समाज असिस्टेंट कमीश्नर के धर्म परिवर्तन से अपमानित महसूस कर रहा है. यहां ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है जिसमें सिखों को जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया जा रहा हो.

पाकिस्तान के कटासराज मंदिर से भगवान राम व हनुमान की मूर्तियां गायब

चीन का पाकिस्तान को बड़ा झटका, CPEC के लिए फंडिग रोकी, काम ठप

Tags