Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया कोहराम, 19 सैनिकों को भेजा जहन्नुम, बोला-पाप का घड़ा भर गया था

तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया कोहराम, 19 सैनिकों को भेजा जहन्नुम, बोला-पाप का घड़ा भर गया था

क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 50 लोग मारे गए थे। अब बारी तालिबान की है लिहाजा उसने पूरी तैयारी के साथ हमला कर 19 सैनिकों को जहन्नुम पहुंचा दिया है.

Taliban
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2024 15:08:54 IST

नई दिल्ली। अफ़ग़ानिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान ने भूल कर दी है। इसके बाद से तालिबान से उसके रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। बीते दिन तालिबान के 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहे थे। आज दोनों के बीच खोस्त और पख्तिया प्रांतों से लगी बॉर्डर पर झड़प शुरू हो गई। इस झड़प में पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मरने की खबर आ रही है।

2 चौकियों पर कब्ज़ा

बता दें कि क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 50 लोग मारे गए थे। इसका बदला लेने के लिए तालिबान ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तालिबान दावा कर रहा है कि उसने पाकिस्तान ने दो चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया है। साथ ही कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इससे पहले शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि अगर तालिबान बाज नहीं आता है तो पाकिस्तान उस पर अटैक कर देगा लेकिन लड़ाकों ने उनकी धमकी को अनसुना कर दिया है।

पाप करने में लगा पाकिस्तान

अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाफिज जिया ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान दोनों देशों के संबंधों में दरार डालने में लगा हुआ है। महिलाओं-बच्चों पर हमला कर रहा है। पाकिस्तान पाप करने से बाज नहीं आ रहा। बता दें कि तालिबान के पास भारी मात्रा में हथियार है। साथ ही दुर्गम इलाके में छिपने की क्षमता है। तालिबानी लड़ाके पहाड़ों और गुफाओं से हमला करने में माहिर हैं। पाकिस्तानी सेना के पास उनके छिपने की जगह की जानकारी तक नहीं है। तालिबान से टकराव पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।

 

 

मनमोहन सिंह के लिए शहबाज शरीफ से भिड़ गए पाकिस्तानी, गाली दे-देकर उतार दी इज्ज़त

मुस्लिम लड़के से संबंध बनाते पकड़ी गई बांग्लादेशी हिंदू महिला, कट्टरपंथियों ने पकड़ कर किया गैंग रेप, चली गई जान

Tags

taliban