Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान को खत्म करके ही मानेगा तालिबान! iTV सर्वे में पड़ोसी देश को लेकर बड़ा खुलासा

पाकिस्तान को खत्म करके ही मानेगा तालिबान! iTV सर्वे में पड़ोसी देश को लेकर बड़ा खुलासा

तालिबान के रुख को देखकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के हाथ-पांव फूल गए हैं। पाकिस्तानी सरकार और सेना घबराई हुई है। पाकिस्तान में लोगों का कहना है कि जब सुपर पावर अमेरिका तालिबान को नहीं हरा सका और उसे अफगानिस्तान छोड़कर जाना पड़ा तो फिर हम कैसे इन लोगों का मुकाबला करेंगे।

Taliban has freed Pakistan situation became like a cross will the Muslim country disintegrate afghanistan war situation at durand soilders death
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2024 04:00:18 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान और तालिबान के बीच संघर्ष अब जंग में तब्दील होने के कगार पर है। पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद अब तालिबान बौखलाया हुआ है। इस बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने एक वीडियो जारी कर बड़ा दावा किया है। टीपीपी ने कहा है कि उसने बाजौर जिले में स्थित पाकिस्तानी सेना की चेकपोस्ट पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान पाक सेना भाग खड़ी हुई है।

इस बीच iTV नेटवर्क ने पाकिस्तान और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

क्या तालिबान की ताकत इतनी है कि वह पाकिस्तान सेना पर भारी पड़ सकता है?

हां- 67%

नहीं- 32%

कह नहीं सकते- 1%

शहबाज की पैंट गीली

बता दें कि तालिबान के रुख को देखकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के हाथ-पांव फूल गए हैं। पाकिस्तानी सरकार और सेना घबराई हुई है। पाकिस्तान में लोगों का कहना है कि जब सुपर पावर अमेरिका तालिबान को नहीं हरा सका और उसे अफगानिस्तान छोड़कर जाना पड़ा तो फिर हम कैसे इन लोगों का मुकाबला करेंगे।

एयरस्ट्राइक का बदला

वहीं, तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के क्षेत्र में एयरस्ट्राइक कर बहुत बड़ी गलती की है। तालिबान ने कहा कि अब पाकिस्तान

अब कीमत चुकानी पड़ेगी

अफगानिस्तान ने कहा कि पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में मासूम बच्चों और महिलाओं की जान गई है। अफगानिस्तान ने कहा कि पाकिस्तान को अब इस एयरस्ट्राइक की कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि पाकिस्तान दावा करता रहता है कि तालिबान के शह पर तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान उसके देश में आतंकी हमले करता है।

पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी के हमलों की वजह से उसके देश में चीन के प्रोजेक्ट रुक रहे हैं। इन हमलों से चीनी इंजीनियर पाकिस्तान आने में कतरा रहे हैं। गौरतलब है कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) में चीम ने काफी पैसा निवेश किया हुआ है। इस परियोजना के तहत चीन, पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट कर रहा है।